नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर को व्यापक सुरक्षा सलाह मुहैया कराने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को तैनात किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने सीआईएसएफ के एंटी-सबोटाज सुरक्षा विशेषज्ञों से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के साथ मिलकर निर्माण के चरण से ही सेवा देने का आग्रह किया था.
अयोध्या में राम मंदिर के लिए सीआईएसएफ देगी सुरक्षा सलाह सेवा, पहली मसौदा रिपोर्ट सौंपी - safety security of ram mandir
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अयोध्या स्थित राम मंदिर की सुरक्षा पर महत्वपूर्ण सलाह देगी. गृह मंत्रालय ने इसकी पुष्टि कर दी है. राज्य सरकार ने इसके लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी थी.
एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने मीडिया से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के लिए दो महीने पहले सीआईएसएफ की सलाहकार इकाई की सेवा के वास्ते गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था. राज्य सरकार की इच्छा थी कि सीआईएसएफ के विशेषज्ञ इस परियोजना के लिए शुरू से ही सुरक्षा के सभी पक्षों पर काम करें. अधिकारी ने कहा कि सीआईएसएफ ने हाल में परियोजना की पहली मसौदा रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपी थी. उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ द्वारा दी जाने वाली सलाहकार सेवाओं के लिए राज्य सरकार 18.75 लाख रुपये का खर्च वहन करेगी.
ये भी पढे़ं :अलीगढ़: अयोध्या के राम मंदिर के लिए तैयार हुआ 400 किलो का ताला, ये है खासियत