नई दिल्ली:देश में सेना या अर्द्ध सैनिक बलों के जवान अपनी जान की परवाह किए बिना आम नागरिकों की जान बचाते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है, जहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक जवान ने सुपर थर्मल पावर स्टेशन के 2 मजदूरों को बचाया है.
CISF जवान ने किया रेस्क्यू
मध्य प्रदेश में विंध्याचल सुपर थर्मल पावर स्टेशन के 2 मजदूर चिमनी में 50 मीटर की ऊंचाई पर फंस गए थे. जिसके बाद अपनी जान की परवाह किए बिना केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान ने उनकी मदद करने की ठानी और 50 मीटर की ऊंचाई पर जाकर दोनों मजदूरों की जान को बचा लिया. लिफ्ट में आई मकेनिकल फॉल्ट के कारण मजदूर चिमनी में 50 मिटर ऊपर फंस गए थे.