चंडीगढ़: पंजाब हरियाणा सचिवालय चंडीगढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सीआईएसएफ कैंपस में तैनात एक जवान के खुदकुशी की खबर की खबर मिली. जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान ही आत्महत्या कर ली. मृतक सीआईएसफ का जवान कर्नाटक बताया जा रहा है और उसका नाम नागार्जुन है. मृतक जवान कर्नाटक के दावणगेरे जिले के हड्डी गांव का रहने वाला था.
बताया जा रहा है कि पंजाब हरियाणा सचिवालय में तैनात इस जवान ने सुबह करीब 4:30 बजे के आसपास खुदकुशी की है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है. जैसे ही सुबह सीआईएसएफ के इस जवान ने खुद को गोली मारी तो तुरंत इसकी सूचना चंडीगढ़ पुलिस को दे दी गई थी.