मुंबई:मानव तस्करी के शक में फ्रांस में रोका गया विमान आखिरकार मंगलवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पहुंच गया. संयुक्त अरब अमीरात से निकारागुआ की राजधानी मानागुआ के लिए एक एयरबस A340 उड़ान फ्रांस के वैट्री हवाई अड्डे पर उतरी. विमान में 303 यात्री सवार थे, जिसे मानव तस्करी के संदेह में रोक दिया गया था. इनमें से अधिकतर यात्री गुजरात राज्य से हैं. मुंबई हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ अधिकारियों द्वारा विमान के उतरने पर पूछताछ के बाद यात्रियों ने मीडिया से बात करने के लिए इनकार कर दिया.
रोमानियाई कंपनी लीजेंड एयरलाइंस के स्वामित्व वाला विमान 303 यात्रियों के साथ संयुक्त अरब अमीरात से निकारागुआ जा रहा था. हालांकि, विमान ईंधन के लिए फ्रांस के वैट्री हवाई अड्डे पर रुका और उसे वहीं रोक दिया गया. पुलिस को एक गुमनाम फोन कॉल से इस एयरपोर्ट के जरिए मानव तस्करी की जानकारी मिली थी. इसके मुताबिक इस विमान के यात्रियों और उनके पहचान पत्रों की गहन जांच की गई.