दिल्ली

delhi

By

Published : Mar 25, 2022, 1:29 PM IST

ETV Bharat / bharat

गुवाहाटी में हवाई अड्डे पर जांच के दौरान CISF के जवानों पर वृद्धा के कपड़े उतरवाने का आरोप

गुवाहाटी में एलजीबीआई हवाई अड्डे पर एक नियमित सुरक्षा जांच के दौरान CISF के जवानों पर एक 80 वर्षीय विकलांग नगा वृद्धा के कथित रूप से जबरन कपड़े उतरवाने के आरोप लगे हैं (80-year old disabled Naga woman to strip naked).

CISF forces 80-year-old disabled Naga woman to strip naked at Guwahati airport
गुवाहाटी में हवाई अड्डे पर जांच के दौरान CISF के जवानों पर वृद्धा के कपड़े उतरवाने का आरोप

गुवाहाटी : असम के गुवाहाटी में गुरूवार को लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय (एलजीबीआई) हवाई अड्डे पर एक नियमित सुरक्षा जांच के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों पर एक 80 वर्षीय विकलांग नगा महिला के कथित रूप से जबरन कपड़े उतरवाने के आरोप लगाए गये हैं (80-year old disabled Naga woman to strip naked).

यह घटना तब सामने आई जब पीड़ित महिला की बेटी डॉली किकॉन (Dolly Kikon) एक जान माने मानवविज्ञानी एवं लेखक ने ट्विटर पर अपनी मां के लिए मदद मांगी. किकॉन ने ट्वीट किया, 'मेरी 80 वर्षीय विकलांग मां को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ सुरक्षा जांच के दौरान कपड़े उतरवा दिए गए. सुरक्षाकर्मी उसके शरीर में लगे विशेष धातु (टाइटेनियम) को देखना चाहते थे जिसके लिए उसे कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. उन्होंने पूछा क्या हम बुजुर्गों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं ?

उन्होंने आगे कहा, 'कृपया कोई मदद करें! गुवाहाटी हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ सुरक्षा कर्मियों की टीम मेरी भतीजी को परेशान कर रही है. वह मेरी मां की देखभाल कर रही है. उन्होंने(CISF) उसके द्वारा लिखे गए शिकायत फॉर्म को ले लिया है. उन्होंने उसे स्क्रीनशॉट लेने की अनुमति नहीं दी. कहा कि इसकी अनुमति नहीं है. मेरी माँ व्यथित है.'

ये भी पढ़ें- कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश- CBI करेगी बीरभूम हिंसा की जांच

किकॉन ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी मां को अंडरगारमेंट उतारने के लिए मजबूर किया गया. यह घृणित है! मेरी 80 वर्षीय विकलांग मां को अंडरगारमेंट उतारकर नग्न होने के लिए मजबूर किया गया. उन्होंने पूछा क्यों? क्यों?.' वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि वह इस मामले की जांच करवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details