दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली एयरपोर्ट पर 16 लाख 57 हजार रुपये के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार - इंदिरा गांधी एयरपोर्ट

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर CISF ने एक अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 12 लाख 50 हजार रुपये के यूएस डॉलर और 4 लाख 7 हजार रुपये की भारतीय करेंसी बरामद की गई है.

दिल्ली एयरपोर्ट
दिल्ली एयरपोर्ट

By

Published : Aug 8, 2021, 10:38 PM IST

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने अफगानी मूल के एक विदेशी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास 16 लाख 57 हजार रुपये की विदेशी और भारतीय करेंसी बरामद की गई है. आरोपी की पहचान सैयद जावीद सादात के रूप में हुई है. वह एयर इंडिया की फ्लाइट से काबुल जा रहा था.

ये भी पढ़ें- सेलफोन लदे ट्रक पर बदमाशों ने किया हमला, लूटे 6 करोड़ के मोबाइल

सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, टर्मिनल 3 के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में संदिग्ध यात्री के लगेज की स्क्रीनिंग के बाद उसके लगेज को जांच के लिए रोका गया. सिक्योरिटी जांच में उसके बैग से CISF ने 17 हजार 250 अमेरिकी डॉलर और 4 लाख 7 हजार रुपये की इंडियन करेंसी बरामद की. उसकी कीमत भारतीय रुपयों में 16 लाख 57 हजार रुपये बताई जा रही है.

पूछताछ में वो इन करेंसी को ले जाने का कोई वैध दस्तावेज नहीं दे पाया. इस पर CISF ने बरामद डॉलर और भारतीय रुपयों को जब्त कर आरोपी सहित कस्टम के हवाले कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details