दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CISCE 12th result 2022 : रिजल्ट घोषित, 18 छात्रों ने शीर्ष रैंक साझा की - ISC Result direct Link

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज (ISC) 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट आधिकारिक साइट cisce.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बाजी मार ली है. वहीं 18 छात्रों ने शीर्ष रैंक साझा की.

ICSE Board
आईसीएसई बोर्ड

By

Published : Jul 24, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Jul 24, 2022, 9:09 PM IST

नई दिल्ली : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) की 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे रविवार को घोषित कर दिये गए. नतीजों के अनुसार, अठारह छात्रों ने 99.75 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है. दूसरी रैंक 58 उम्मीदवारों ने साझा की है, जिन्होंने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 78 उम्मीदवारों ने 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरी रैंक साझा की है. अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 फीसदी रहा, जिसमें लड़कियों ने लड़कों को बहुत कम अंतर से मात दी. 18 शीर्ष छात्रों में सात उत्तर प्रदेश के हैं, जिनमें पांच लखनऊ, एक प्रयागराज और एक कानपुर से हैं. वहीं, एक हरियाणा, एक महाराष्ट्र, तीन तमिलनाडु और छह पश्चिम बंगाल से हैं.

18 बच्चों ने किया टॉप

बोर्ड के सचिव गैरी अराथून ने परिणाम गणना के फार्मूले के बारे में कहा कि ज्यामितीय, मैकेनिकल ड्राइंग और कला जैसे विषयों को छोड़कर प्रत्येक विषय के पहले सेमेस्टर के अंकों को आधा कर दिया गया है. उन्होंने कहा, 'इन अंकों को दूसरे सेमेस्टर और प्रैक्टिकल/ प्रोजेक्ट अंकों में जोड़ा गया है, ताकि प्रत्येक विषय में अंतिम अंक प्राप्त किए जा सकें.'

आईएससी कक्षा 12वीं के परिणाम 2022 की मेरिट सूची में कुल 154 छात्रों ने अपना स्थान प्राप्त किया है. इनमें 51,142 लड़के और 45,798 लड़िकयां शामिल हैं.सीआईएससीई द्वारा जारी आईएससी परीक्षा 2022 में 99.38 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं. लड़कियों का पासिंग परस्टेंज लड़कों से अच्छा रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 99.52 रहा जबकि 99.26 फीसदी लड़कों ने आईएससी परीक्षा पास की.

इस तरह चेक कर सकते हैं आईसीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे -

  • आईसीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए results.cisce.org पर जाएं.
  • उसके बाद होमपेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई जानकारी जैसे INDEX NO और UID नंबर दर्ज करें.
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.

SMS से कैसे देखें ISC रिजल्ट 2022 -इस साल ISC परीक्षा में 6 अप्रैल से 13 जून तक आयोजित की थी. सीआईएससीई ने आईएससी, कक्षा 12वीं की परीक्षा दो सेमेस्टर में आयोजित की थी. पहला सेमेस्टर नवंबर -दिसंबर वर्ष 2021 में आयोजित किया गया और दूसरा सेमेस्टर अप्रैल-मई में आयोजित किया गया. उम्मीदवार अपने परिणाम एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं. एसएमएस के माध्यम से अपना आईएससी परिणाम प्राप्त करने के लिए अपनी यूनिक आईडी टाइप करें: ISC 1234567, और इस मैजेस को 09248082883 पर भेजें.

ये भी पढ़ें - सीबीएसई का 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

Last Updated : Jul 24, 2022, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details