दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कलाई में रक्षासूत्र बांधने पर टीचर ने की पिटाई, छात्र ने लगाया मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप - टीचर की प्रताड़ना

बोकारो थर्मल के कार्मेल स्कूल में शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी. उसका कसूर बस इतना था कि उसने हाथ में रक्षासूत्र बांध रखा था. इसको लेकर अभिभावक और हिंदू संगठन के लोगों में काफी उबाल है.

cime-teacher-thrashes-student-for-going-to-school-wearing-rakshasutra-in-bokaro
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 20, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 1:48 PM IST

देखें वीडियो

बोकारो:बिंदी के कारण टीचर की प्रताड़ना के बाद छात्रा के आत्महत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है और झारखंड में फिर से कुछ ऐसा ही मामला सामने आ गया है. जहां बोकारो में एक शिक्षक ने छात्र की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी है क्योंकि वह कलाई में रक्षासूत्र (कलावा) बांधकर स्कूल पहुंचा था.

ये भी पढ़ें:बिंदी लगाकर स्कूल पहुंचने पर टीचर ने जड़ा थप्पड़, आहत छात्रा ने दी जान

बोकारो थर्मल के कार्मेल स्कूल के 9वीं के स्टूडेंट की पिटाई करने के बाद शिक्षक ने छात्र से कहा कि वह अपने पिता को साथ लेकर आएगा उसके बाद ही स्कूल में उसे प्रवेश करने दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से छात्र मानसिक रूप से काफी परेशान है.

छात्र ने स्कूल पर लगाए ये आरोप:पीड़ित छात्र ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षक अमित लकड़ा ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर उसकी पिटाई की है, छात्र शिक्षक की इस हरकत से आहत है. बता दें कि धनबाद की छात्रा को भी उसके स्कूली टीचर ने सबके सामने थप्पड़ जड़ा था. उसका भी कसूर बस इतना था कि वो बिंदी लगाकर स्कूल गई थी. बाद में इससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली थी.

हिन्दू संगठन ने किया इसका विरोध:छात्र ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी. सूचना के बाद छात्र के परिजन के साथ धनबाद विश्व हिंदू परिषद विभाग के मंत्री विनय कुशवाहा, बजरंग दल और हिंदू संगठन के अन्य लोग उस छात्र के साथ स्कूल पहुंचे. विनय कुमार ने मामले की निंदा की.

देश में सभी को धार्मिक स्वतंत्रता:विनय कुमार ने स्कूल के हेड मिस्ट्रेस जॉयस कुल्लू से कहा कि देश में सभी को धार्मिक स्वतंत्रता है. इसके बावजूद छात्र को कलावा बांधने पर शिक्षक अमित लकड़ा ने छात्र की पिटाई कर दी. संगठन के लोगों ने आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की.

स्कूल हेड मिस्ट्रेस की अनभिज्ञता:मामले में इतना कुछ होने के बाद भी हेड मिस्ट्रेस ने इस पर अपनी अनभिज्ञता जताई. विश्व हिंदू परिषद के मंत्री ने स्कूल प्रबंधन से मिलकर शिक्षक को तत्काल निष्कासित करने की मांग की है. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने एक दिन का समय मांगा है.

आत्महत्या के बाद हुआ था बवाल:बिंदी प्रकरण में धनबाद कीछात्रा के आत्महत्या करने के बाद, घटना देश भर में सुर्खियां में थी. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने मामले की जांच के लिए एक टीम धनबाद भेजी थी. वहीं धनबाद बाल कल्याण आयोग (सीडब्लयूसी) के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने स्कूल के सीसीएससी से एफिलिएशन नहीं होने की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की थी. मामले पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया था. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. इसका दोष हेमंत सरकार पर मढ़ा था. देश के अलग-अलग कोने में इस घटना की निंदा हुई थी.

Last Updated : Jul 20, 2023, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details