दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के बयान से उद्योग जगत के आत्मविश्वास में वृद्धि : CII

भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष उदय कोटक ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री ने निजी क्षेत्र की भूमिका को संसद में अपने वक्तव्य में जो मान दिया है उससे हर उद्यमी का उत्साह बढ़ा है.

सीआईआई
सीआईआई

By

Published : Feb 12, 2021, 7:44 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने एक बयान में कहा कि संसद में प्रधानमंत्री के बयान से उद्योग जगत के आत्मविश्वास में भारी वृद्धि हुई है. मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश में कारेाबार करने के वातावरण में बड़ा सुधार किया है. सीआईआई के अध्यक्ष उदय कोटक ने बयान में कहा कि ‘ सम्पत्ति के वितरण में सम्पत्ति का सृजने वालों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. प्रधानमंत्री ने निजी क्षेत्र की भूमिका को संसद में अपने वक्तव्य में जो मान दिया है उससे हर उद्यमी का उत्साह बढ़ा है.'

इससे पहले, महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा, 'महामारी के कारण निजी उपक्रम इस समय नाजुक स्थिति में है, ऐसे में प्रोत्साहन के शब्द स्वागतयोग्य हैं. अब हमें प्रदर्शन और कामकाज दोनों क्षेत्रों में उम्मीदों पर खरा उतरना है.' निजी उपक्रमों की वकालत करते हुए मोदी ने यह भी कहा था कि भारत की युवा आबादी की क्षमता पर भरोसा रखना चाहिए और हर किसी को अवसर मिलना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने दूरसंचार और दवा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि इन दोनों क्षेत्रों में आज निजी क्षेत्र की सुदृढ़ रूप से मौजूदगी है. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को मदद मिली है, आज एक गरीब व्यक्ति भी स्मार्टफोन उपयोग कर रहा है और मोबाइल पर बात करने का खर्चा बहुत कम है तथा इसका कारण प्रतिस्पर्धा है.

इसी प्रकार, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल ने ट्विटर पर लिखा, 'यह पहली बार है, जब हमारे देश के प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से भारतीय उद्यमियों के लिये सम्मान व्यक्त किया है. यह उस समुदाय के लिये काफी उत्साह बढ़ाने वाला है जो देश में संपत्ति और रोजगार सृजित कर रहा है.'

पढ़ें -सरकार ने विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक-निजी क्षेत्रों के सदस्यों की समिति बनाई: गोयल

प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत को राष्ट्रीय प्रगति और दुनिया में देश की छवि को बेहतर बनाने में निजी क्षेत्र की भूमिका पर गर्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details