ईसाई मिशनरियों पर आदिवासियों से मारपीट का आरोप नारायणपुर:रविवार 1 जनवरी को गोर्रा गांव में जनजाति समाज की बैठक Tribal society meeting in Gorra village चल रही थी. ग्रामीणों का आरोप है कि ''सुबह लगभग 11 बजे ईसाइयों की भीड़ ने आदिवासियों पर हमला बोल Christian missionaries accused of assaulting tribals in narayanpur दिया. चर्च समर्थित ईसाइयों के इस हमले में एक दर्जन से ज्यादा आदिवासी घायल हुए हैं. घायल लोगों में नारायणपुर जिला के निवासी लच्छन कांगे, पगड़ी बिरसिंग, रामसिंह दुग्गा और सिंगलूराम दुग्गा शामिल हैं. जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.'' Narayanpur news
नारायणपुर में आदिवासियों से मारपीट की घटना :घटना में घायल हुए ग्रामीण रजाऊ राम उसेंडी और मोडाराम कोड़ो का आरोप है कि '' जिस जगह पर सभा चल रही थी, वहां हमला नहीं हुआ. सभा के बाद जब वो वापस लौट रहे थे तो रास्ते में 150 से 200 लोगों ने हाथों में डंडा लेकर हमला कर दिया. ये हमला चर्च धर्मान्तरित लोगों ने ही किया है. घटना में सिर्फ आदिवासियों को ही नहीं बल्कि आम नागरिकों को भी मारा गया है. निर्दोष लोगों को भी आरोपियों ने नहीं छोड़ा, उन्हें भी काफी मारा है.''
पुलिस पर भी हमले का आरोप :ग्रामीणों का कहना है कि ''इस हमले का नेतृत्व ईसाई पादरी बाजारू दुग्गा और जयराम दुग्गा कर रहे थे. जब पुलिस बल ने कानून व्यवस्था को संभालने का प्रयास किया तो समूह ने पुलिस बल के साथ भी मारपीट की. ईसाई मिशनरी सदस्यों की इस मारपीट में एडका थाना प्रभारी वाय एस जोशी को गंभीर चोट आई है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर रेफर किया गया है.''
ये भी पढ़ें- सोनी सोरी ने सुरक्षाबलों पर लगाया फर्जी मुठभेड़ करने का आरोप
ग्रामीणों का गंभीर आरोप :स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ''ईसाई मिशनरियों की अनैतिक गतिविधियों के शुरू होने से पहले इस पूरे क्षेत्र में शांति का माहौल था. सभी ग्रामीण आपस में मिलकर रहते थे. मिशनरियों के धर्मांतरण की गतिविधियों को अंजाम दिए जाने के बाद पूरे क्षेत्र में वैमनस्यता बढ़ गई है. ईसाई समाज जनजातियों की रूढ़ि, परंपरा, रीतियों और देवी देवताओं का अपमान कर रहा है. कई बार ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक तनाव की स्थिति बन चुकी है. ईसाइयों की इन अवैध गतिविधियों के कारण बस्तर में जनजातीय समाज के भीतर ही मनमुटाव पैदा हो रहा है. इस वजह से ना सिर्फ समाज टूट रहा है बल्कि परम्पराओं का भी हनन हो रहा है.''