आईजोल: मिजोरम की ईसाई समितियों ने वोटों की गिनती 3 दिसंबर से 4 दिसंबर तक पुनर्निर्धारित करने के लिए भारत चुनाव आयोग के प्रति शुक्रवार को आभार व्यक्त किया. मिजोरम चर्च लीडर्स कमेटी के अध्यक्ष डॉ. चौंगमिंगलियाना ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि हमें ईसीआई से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. उन्होंने 4 दिसंबर यानी सोमवार को मतगणना का दिन कर दिया है. इस संबंध में हमारी चर्च लीडर्स कमेटी और मैं मिजोरम के सभी लोगों और मिजोरम के सभी चर्चों की ओर से आभार व्यक्त करना चाहता हूं.
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि मिजोरम में वोटों की गिनती मूल रूप से निर्धारित समय से एक दिन बाद 4 दिसंबर को होगी. इसमें कहा गया है कि यह निर्णय विभिन्न हलकों से तीन दिसंबर की मतगणना की तारीख में बदलाव के अनुरोध के बाद लिया गया. बता दें कि रविवार चर्च में प्रार्थना करने के लिहाज से ईसाई-बहुल राज्य मिजोरम के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है.