दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस शख्स की 4 राज्यों में 6 पत्नियां: पहली पत्नी के साथ था तभी दूसरी सास की पड़ गई नजर

जमुई के छोटू कुमार ऑर्केस्ट्रा में गाना गाता है. दिलचस्प बात यह कि वह ऑर्केस्ट्रा में जहां-जहां जाता है वहां शादी कर लेता है. बंगाल, दिल्ली, झारखंड और बिहार में शादियां कर चुका है. उसकी सास ने आरोप लगाया है कि छोटू अभी तक 6 शादी कर (Chotu did six marriages in different states) चुका है. उसकी दूसरी पत्नी के भाई ने जमुई स्टेशन पर पकड़ा तो सभी शादी के राज खुलने लगे.

Jamui
Jamui

By

Published : Nov 29, 2022, 9:49 PM IST

जमुई:बिहार के जमुईके छोटू की कहानी काफी जुदा है. वह बंगाल, दिल्ली, झारखंड और बिहार में 6 शादियां की हैं. ये आरोप युवक की दूसरी पत्नी की मां ने लगाया है. उनका कहना है कि इसने 6 शादी कर रखी है. सभी से बच्चे भी हैं. युवक को जमुई रेलवे स्टेशन पर (Youth caught at Jamui railway station) दूसरी पत्नी के भाई ने पकड़ा. छोटू पहली पत्नी के साथ कोलकाता जा रहा था. साले ने पकड़कर कहा कि जीजा जी घर चलिए, लेकिन वो नहीं माना. इसके बाद युवक उसे थाने ले आया. इधर पहली पत्नी का कहना है कि मेरे पति की खुशी में ही मेरी खुशी है.

ये भी पढ़ें :शराबी पति की करतूत: नशे में धुत होकर पत्नी के ऊपर डाला गर्म पानी, चेहरा झुलसा

देखें वीडियो.

छोटू ऑर्केस्ट्रा में गाना गाता है :30 साल का छोटू कुमार जमुई के जवातरी गांव का रहने वाला है. उसके पिता का नाम गणेश दास है. छोटू ऑर्केस्ट्रा में गाना गाता है. दूसरी पत्नी का आरोप है कि वो जहां प्रोग्राम के लिए जाता है, वहीं एक शादी कर लेता है. इसे लेकर सोमवार देर शाम मलयपुर बाजार और थाने में काफी गहमा-गहमी का माहौल बना रहा. फिलहाल पुलिस ने दोनों को समझाकर घर भेज दिया और आपस में मामला शांति से हल करने को कहा है.

मेरे पति को खुशी है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है:दूसरी पत्नी मंजू देवी के परिजन ने बताया कि छोटू कुमार मां शारदा ऑर्केस्ट्रा देवघर में काम करता है. छोटू ने 2011 में झारखंड के रांची में कलावती देवी से शादी की थी. कलावती से उसे 4 बच्चे भी हैं. साल 2018 में उसने मंजू देवी से शादी की. मंजू लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सुंदरटाड में रहती है. छोटू डेढ़ साल से मंजू से मिलने भी नहीं गया. मंजू देवी के भी 2 बच्चे हैं. पहली पत्नी कलावती को दूसरी शादी की जानकारी है, वह कहती है इसमें मेरे पति को खुशी है. मुझे कोई दिक्कत नहीं है.

मेरी दीदी को कब ले जाओगे :मामले के बारे में विकास दास (साला) ने बताया कि सोमवार की देर शाम हम कोलकाता जाने के लिए जमुई स्टेशन आए थे. तभी मेरी नजर जीजा पर पड़ गई. जिसकी जानकारी परिजनों को दी और जीजा को पकड़ कर रखा. जीजा के साथ एक महिला भी थी, जिसे वह अपनी पत्नी बता रहा था. मैं जीजा से कहा कि मेरी दीदी को कब ले जाओगे, लेकिन वह कुछ जवाब नहीं दे रहा था. इतने में मेरे घर के परिजन आये और थाना में ले गए.

"कोलकाता जाने के लिए जमुई स्टेशन आया था. तभी मेरी नजर छोटू पर पड़ गई. इसकी जानकारी अपने स्वजनों को दी और जीजा को पकड़ कर रखा. छोटू के साथ एक महिला भी थी. जिसे वह अपनी पत्नी बता रहा था."-दूसरी पत्नी का भाई

डेढ़ साल से मेरी बेटी को छोड़ दिया है :युवक के दूसरी पत्नी की मां कोबिया देवी ने बताया कि डेढ़ साल से मेरी बेटी को छोड़ दिया है. उसने बताया कि छोटू ने पहली शादी चिनवेरिया, दूसरी सुंदरटांड़, तीसरी रांची, चौथी संग्रामपुर, पांचवीं दिल्ली और छठी शादी देवघर में की है. डेढ़ साल पहले बच्चे की दवाई लाने के बहाने साइकिल से फरार हो गया था. सास ने आरोप लगाया है कि यह ऑर्केस्ट्रा में काम करता है और अभी तक 6 शादी कर चुका है.

"डेढ़ साल से बेटी को छोड़ दिया है. डेढ़ साल पहले बच्चे की दवाई लाने के बहाने साइकिल से फरार हो गया था. छोटू ने पहली शादी चिनवेरिया, दूसरी सुंदरटांड़, तीसरी रांची, चौथी संग्रामपुर, पांचवीं दिल्ली और छठी शादी देवघर में की है."- कोबिया देवी, दूसरी सास

ये भी पढ़ें : 6 युवतियों से शादी रचाकर पत्नियों के पैसों से करता था मौज, जब उठा राज से पर्दा तो हुई जमकर धुनाई

"मेरे ऊपर लग रहे सभी आरोप गलत हैं. मेरे यह दूसरी शादी है. मंजू देवी ने कहा तो शादी कर ली है. रांची में कलावती देवी से शादी किया हूं और हमारा किसी से कोई वास्ता नहीं है."- छोटू युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details