दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आफताब की दरिंदगी उठाती है प्यार से भरोसा, तो कुछ दिल में जगाती हैं हौसला, पढ़ें 2 प्यारी प्रेम कहानियां - बंगाली अभिनेत्री ऐन्द्रिला शर्मा की मौत

देखा जाए तो दिल्ली में श्रद्धा वाकर के साथ हुई खौफनाक दरिंदगी के चलते प्यार जैसी खूबसूरत चीज से लोग अपना भरोसा खो रहे हैं, लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी प्रेम कहानियां भी हैं, जो हमें प्यार के करीब ले आती हैं. उनमें से ही दो छोटी प्रेम कहानियां हम यहां आपको बता रहे हैं.

Actress Andrila Sharma and actor Sabyasachi
अभिनेत्री ऐन्द्रिला शर्मा व अभिनेता सब्यसाची

By

Published : Nov 21, 2022, 7:15 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 7:31 PM IST

हैदराबाद: 14 नवंबर को, एक 28 वर्षीय युवक द्वारा अपनी प्रेमिका के शरीर को 35 टुकड़ों में काटकर दिल्ली के कई हिस्सों में ठिकाने लगाने से देश स्तब्ध था, जाहिर तौर पर युवा पीढ़ी की संवेदनशीलता पर सवाल उठा रहा था, लेकिन पिछले सात दिनों में देश के कोने-कोने में भी प्रेम के कई बिंदु खिले हैं, जो इस विश्वास को जगाते हैं कि हम जीवन के इस समुद्र में बंधे नहीं हैं, बल्कि एक ही महाद्वीप के हिस्से हैं.

जब आफताब अमीन पूनावाला, श्रद्धा वाकर के साथ अपने चार साल के रिश्ते के सबूतों को मिटाने की कोशिश कर रहा था, खून के धब्बे धो रहा था और उसके शरीर के अंगों को हटा रहा था, लगभग उसी समय असम के एक गैर-वर्णित गांव में एक युवक बिटुपन तमुली की शादी उसकी मृत प्रेमिका प्रार्थना बोरा से हो रही थी, जिसकी गुवाहाटी के एक अस्पताल में अचानक बीमारी में मृत्यु हो गई. 27 वर्षीय युवक ने मृत युवती के माथे पर सिंदूर लगाने के बाद उसके गले में सफेद माला डाल दी.

युवक ने फिर एक और माला ली और उसके कई हिस्सों को छुआ और फिर उसे पहन लिया. शादी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए रस्म को चिह्नित किया. आफताब जहां प्यार की निशानियों को मिटाने की कोशिश कर रहा था, वहीं बिपुतान अपने आठ साल के रिश्ते को कायम रखने की कोशिश कर रहा था. वहीं दूसरी ओर यदि आफताब-श्रद्धा प्रेम कहानी विश्वासघात और छल की एक दु: खद कहानी को दर्शाती है, तो वहीं पश्चिम बंगाल की ऐन्द्रिला-सब्यसाची प्रेम कहानी देखभाल और स्नेह का एक अल्पकालिक किस्सा है.

26-वर्षीय बंगाली अभिनेता पिछले 20 दिनों से अस्पताल में अपनी 24 वर्षीय अभिनेत्री प्रेमिका ऐन्द्रिला शर्मा के पास बैठा था, जब वह कई स्ट्रोक से उबरने की कोशिश कर रही थी. रविवार दोपहर को ऐन्द्रिला के निधन के बाद चौधरी ने न केवल अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी तस्वीरें हटा दीं, बल्कि अपना फेसबुक प्रोफाइल भी निष्क्रिय कर दिया. यह पहली बार नहीं है, बल्कि अभिनेता अपनी प्रेमिका के साथ उस समय भी था, जब उसे 2015 में कैंसर का पता चला था और इस साल मई में उसके ठीक होने तक अभिनेता ने हर तरह से उसका साथ दिया.

पढ़ें:मंदिर में लगवाई बेटी की प्रतिमा, हर रोज करते हैं पूजा

हालांकि, इस साल नवंबर में उन्हें सेरेब्रल स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें कई कार्डियक अटैक आए, जिससे वह उबर नहीं पाईं. देखा जाए तो हर इंसान को एक न एक दिन मरना है, लेकिन बिपुतन या सब्यसाची जैसे लोगों के लिए जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा प्यार है, जिसे वह हमेशा जिंदा रखना चाहते हैं. ऐसे लोगों का मानना है कि जो प्यार समय से साथ बदल जाए, वह प्यार नहीं होता है.

Last Updated : Nov 21, 2022, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details