भुवनेश्वर : अपने सपने को पूरा करने के लिए किसी भी व्यक्ति को कठिन संघर्ष, मजबूत मानसिक शक्ति और उच्च महत्वाकांक्षा की जरुरत होती है, तभी अपने लक्ष्य की राह पर आने वाली सभी बाधाएं और चुनौतियों को पार किया जा सकता है. राम सिरका एक ऐसा ही नाम है जिन्होने अपने जुनून और लगन से इस कथन को सही साबित कर दिखाया है.
राम सिरका बहुत जल्द बड़े पर्दे पर सलमान खान के साथ नजर आने वाले हैं. उन्होने अब सलमान खान के साथ स्क्रीन साझा की है. वो सलमान खान की आने वाली फिल्म ’राधे’ में खलनायक की भूमिका में दिखेंगे. प्रभु देवा के निर्देशन में बनी फिल्म इस साल 13 मई को ईद पर रिलीज होगी.
कोरियोग्राफर राम सिरका से बातचीत जानिए, कौन है राम सिरका
राम सिरका ओड़िशा में एक युवा आदिवासी व्यक्ति हैं. उन्होने अपने अंदर की क्षमताओं को पहचाना और कढ़ी मेहनत से अपने सपनों को पूरा कर दिखाया. राम सिरका ओड़िशा के आदिवासी बहुल मयूरभंज जिले के बिजताला ब्लॉक के अंतर्गत खंटा गांव के 'कोल्हा समुदाय' से हैं.
राम सिरका कोई बड़े सेलिब्रिटी अभिनेता नहीं हैं, लेकिन वो एक सफल स्टार ट्रेनर हैं. वह बॉलीवुड हस्तियों और बच्चों को स्वास्थ्य फिटनेस और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देते हैं. वह एक एक्शन मास्टर हैं. उन्होने बॉलीवुड और मलयालम फिल्मों में अभिनय करके अपना एक अलग स्थान बनाया है. राम सिरका का कहना है कि कोई चिज करें तो दिल से करें, लाइफ में रंग जरुर लाएगा.
'मर्द को दर्द नहीं होता' उनकी पहली डेब्यू फिल्म थी. उसके बाद निर्माता प्रभु देवा ने उन्हें सलमान खान की दबंग 3 में दूसरा मौका दिया. उन्होंने कुंग फू मास्टर-प्रतिशोध की एक कहानी (मलयालम फिल्म) में भी काम किया.
पढ़ें :ओड़िशा की प्रगति के लिए 'बीजू बाबू' के प्रयासों पर राष्ट्र को गर्व: मोदी
ETV भारत से बात करते हुए उन्होने बताया कि राधे फिल्मी में उनका किरदार विलेन का है. इस फिल्म में सलमान खान मुख्य भुमिका में हैं, जिसमें तीन विलेन से सामना करते है. इस फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा हैं. सलमान खान की फिल्म राधे इस साल ईद पर पर थिएटर में रिलीज होगी.