तेजपुर:अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर आज सुबह क्रैश हो गया. इस दुर्घटना में दोनों पायलटों की मौत हो गई है. सैन्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर अपनी नियमित उड़ान पर था. इस दौरान अचानक हेलीकॉप्टर गायब हो गया. अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट कामेंग जिले में सुबह करीब 9.15 बजे हेलीकॉप्टर का रडार से संपर्क टूट गया.
हेलिकॉप्टर में चालक दल के सदस्य और पायलट सहित एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी सवार थे. दिरांग के स्थानीय सूत्रों ने कहा कि उन्होंने दिरांग से लगभग 100 किमी दूर मंडला की ओर से कुछ धुआं देखा गया. धुएं को देखकर अरुणाचल प्रदेश पुलिस की टीम भी घटनास्थल की ओर रवाना हुई. यह पश्चिम विलाम जिले में मंडला में 100 बुद्ध स्तूप का स्थान है. सेना की खोजी टीम पायलटों का पता लगाने के लिए मंडला की ओर बढ़ी थी. पीआरओ डिफेंस गुवाहाटी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहे आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का गुरुवार सुबह करीब 09:15 बजे एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी. बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद खोजी दलों को उधर भेजा गया.