दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bipin Rawat Chopper Crash: जांबाज ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह को अगले माह मिलने वाला था प्रमोशन

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार के हुए हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के साथ मारे जाने वालों में ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर (Brig LS Lidder) भी शामिल थे. जांबाजी और वीरता के प्रतीक ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह अगले महीने ही मेजर जनरल पद पर नियुक्त होने वाले थे.

Brig LS Lidder
ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 9, 2021, 4:46 PM IST

नई दिल्ली : तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार के हुए हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के साथ मारे जाने वालों में ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर (Brig LS Lidder) भी शामिल थे. ब्रिगेडियर के पड़ोसी और सेना के एक ऑफिसर ने बताया कि ब्रिगेडियर लिड्डर का प्रमोशन होने वाला था. वे एक साल से अधिक समय से जनरल रावत के स्टाफ में डिफेंस असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे. हरियाणा के पंचकुला से जुड़ाव रहा है.

जांबाजी और वीरता के प्रतीक ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह अगले महीने ही मेजर जनरल पद पर नियुक्त होने वाले थे. उनकी काबिलियत की वजह के चलते सेना में उनको कुछ ही दिन बाद प्रमोशन मिलने वाला था. लेकिन किस्मत और ऊपर वाले को शायद कुछ और ही मंजूर था. तभी तो देश ने एक जांबाज सैनिक एवं भविष्य का एक उत्तम सैन्य नेतृत्व खो दिया है.

भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्‍यवर्धन सिंह राठौर का ट्वीट.

उन्होंने जम्मू-कश्मीर राइफल्स की दूसरी बटालियन की कमान संभाली थी. ब्रिगेडियर लिडर ने कजाकिस्तान में भारत के रक्षा अताशे के रूप में काम किया था और उन्हें आतंकवाद विरोधी विशेषज्ञ माना जाता था.

ये भी पढ़ें - Coonoor Helicopter Crash: सीडीएस बिपिन रावत के साथ इन 11 परिवारों पर भी टूटा दुःखों का पहाड़

इसको लेकर भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्‍यवर्धन सिंह राठौर (सेवानिवृत्त) ने भी ब्रिगेडियर लिड्डर को देश के प्रतिभाशाली और बहादुर अफसरों में से एक बताया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि ब्रिगेडियर लिड्डर के परिवार में पत्‍नी और 16 साल की बेटी आशना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details