आगराःशहर में गणेश महोत्सव के मौके पर एक मिठाई कारोबारी ने चॉकलेट से गजानन (Chocolate Ganesh) की प्रतिमा तैयार की है. तीन फीट ऊंची और 80 किलोग्राम वजन की इस प्रतिमा को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. इस दूध को 11वें दिन ठंडे दूध में विसर्जित किया जाएगा.
आगरा के नेहरू नगर में भगत हलवाई ने गणेश चतुर्थी के मौके पर चॉकलेट से गणपति प्रतिमा तैयार की है. तीन फीट ऊंची और 80 किलोग्राम वजन वाली इस प्रतिमा को निहारने के लिए लोग दूर-दूर से उनकी दुकान पर पहुंच रहे हैं.
दुकान के मालिक यश भगत का कहना हैं कि हर वर्ष गणपति बप्पा के भक्त पीओपी की मूर्तियां घर लाते हैं और फिर नदियों में विसर्जित करते हैं. इससे नदियों में प्रदूषण फैलता है. गणेश भगवान की प्रतिमा का अनादर होता है. ऐसे में चॉकलेटी गणेश तैयार करने का विचार आया. उन्होंने बताया कि इस प्रतिमा को तैयार करने में एक हफ्ते का वक्त लगा. उन्होंने बताया कि 11वे दिन चॉकलेट की गणेश प्रतिमा को 200 लीटर ठंडे दूध में विसर्जित किया जाएगा. विसर्जन के बाद चॉकलेट तरल होकर पिघल जाएगी. इससे चॉकलेट शेक बनेगा. उस चॉकलेट शेक को बप्पा के भक्तों को प्रसाद के रूप में बांटा जाएगा.