दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिरिंज ट्यूब और परफ्यूम की बोतलों में बेची जा रही चॉकलेट, स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह - इंजेक्शन चॉकलेट सड़क की दुकानों पर खुलेआम बेचे जा रहे

कर्नाटक के ग्रामीण इलाकों में सिरिंज की ट्यूब व परफ्यूम की खाली बोतलों में चॉकलेट बेची जा रही है, जो कि बच्चों के लिए काफी खतरनाक है. अभिभावक इसे लेकर चिंता जता रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बना बैठा है.

Chocolate
Chocolate

By

Published : Apr 7, 2021, 6:50 PM IST

चामराजनगर : कोल्लेगला की दुकानों में सिरिंज ट्यूब और इत्र की बोतलों में चॉकलेट बिक रही है. जिससे अभिभावक परेशान हैं. इंजेक्शन की शक्ल में बिकने वाली चॉकलेट बच्चों में लोकप्रिय है. आइसक्रीम की तरह सीरिंज में भरी चॉकलेट मिल रही है जो पहले प्लास्टिक ट्यूब में आती थी.

यह प्रत्येक चॉकलेट पांच रुपये में बिक रही है. यह सिरिंज मेडिकल शॉप में प्रत्येक के लिए पांच रुपये में मिलती है, लेकिन व्यापारी इन चॉकलेट को 2.5 रुपये में खरीदकर पांच रुपये में बेच रहे हैं. इसलिए चिंता है कि वे अवैज्ञानिक तरीके से सीरिंज का उपयोग कर रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों को इसकी परवाह नहीं है.

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह

इस तरह के इंजेक्शन चॉकलेट दुकानों में खुलेआम बेचे जा रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग और निगम के अधिकारी बेफिक्र नजर आ रहे हैं. वहीं माता-पिता अपने बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता कर रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता सैय्यद एजाज ने कहा कि सिरिंज में चॉकलेट बेची जा रही है. सुई वाले हिस्से को काटकर वे इन चॉकलेटों को बेच रहे हैं. बच्चे इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- पांवटा साहिब में किसान महापंचायत, राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता पहुंचे

एजाज ने कहा हम यह भी नहीं जानते कि इन सिरिंजों का उपयोग किया गया है या नहीं. स्वास्थ्य विभाग को इसका ध्यान रखना चाहिए. बॉडी स्प्रे बॉटल में लिक्विड फॉर्म जूस भरकर स्प्रे जूस बेची जा रही है, जिस पर निर्माण की कोई तारीख भी नहीं लिखी है. इससे बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. स्वास्थ्य और खाद्य विभाग को इस बारे में ध्यान रखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details