जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में अलग-अलग स्थानों से चॉकलेट, काजू और बादाम की चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. एक दिन में विश्वकर्मा थाना क्षेत्र, नाहरगढ़ रोड थाना क्षेत्र और करधनी थाना क्षेत्र में इन चोरियों को अंजाम दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में लाखों की चॉकलेट चोरी (Chocolate Theft In Jaipur) का अनोखा मामला सामने आया है. इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश के अपूर्व यादव ने थाने में की है. शिकायत में अपूर्व ने बताया है कि ग्वालियर से कैडबरी कंपनी की चॉकलेट ट्रक में लोड कर जयपुर के विश्वकर्मा रोड नंबर- 12 स्थित एक फर्म के गोदाम पर डिलीवर करने आया था. ट्रक के गोदाम में पहुंचे-पहुंचते देर रात हो गई थी, जिसके कारण अपूर्व ने गोदाम में ट्रक की एंट्री करवाई और अंदर ही ट्रक को पार्क कर सो गया. गोदाम पर गार्ड की मौजदूगी के बावजूद देर रात को चोरों ने ट्रक के त्रिपाल को काटकर उसमें से चॉकलेट के 170 पेटी चोरी कर लिये.
सुबह गोदाम के गार्ड ने आकर अपूर्व को जगाया और ट्रक में से सामान चोरी होने की खबर दी. इस पर अपूर्व ने आकर देखा तो त्रिपाल कटा हुआ था और साथ ही ट्रक में पीछे लगा हुआ ताला टूटा हुआ मिला. चुराए गए चॉकलेट के 170 कार्टन की कीमत 8.50 लाख रुपये बताई जा रही है.
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
इसकी शिकायत मिलने के बाद विश्वकर्मा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ चोरों की तलाश शुरू कर दी है.