मैसूर : कर्नाटक के मैसूर जिले में पेयजल आपूर्ति यूनिट से मंगलवार की रात को खतरनाक क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था. इसे रोकने के लिए घटनास्थल पर दमकल कर्मी पहुंचे, लेकिन वहां गैस का रिसाव इतना अधिक था कि उससे छह कर्मी अस्वस्थ हो गए. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, टी. नरसीपुरा में एक जलापूर्ति यूनिट में क्लोरीन गैस के रिसाव का पता चला था. गैस रिसाव को रोकने के लिए छह दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर ही सभी गैस से बेहोश हो गए.
पढ़ें :बोम्मई के प्रधानमंत्री मोदी से 11 नवंबर को मुलाकात करने की संभावना