चित्तूर (आंध्र प्रदेश) : आमतौर पर लोग, पुलिस और थाने जाने की बात से घबराने लगता है. लेकिन यहां पुलिस से छह साल के बच्चे की शिकायत करने वाला वीडियो (chitoor 6 yrs boy viral video) सामने आया है, जिसमें ट्रैफिक समस्या को लेकर शिकायत करने के लिए बच्चा थाने पहुंच गया (6 yrs kid went to police station to solve Traffic problem). इतना ही नहीं, बच्चा सीधे सर्किल इंस्पेक्टर के बगल में जा खड़ा होता है और उनसे अपनी मासूमियत से भरी बातें करता है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा (Andhra Pradesh school boy video viral on social media) है.
चित्तूर जिला स्थित पालमनेर के एक निजी स्कूल में ये बच्चा यूकेजी का छात्र है. बच्चे की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन तो दिया ही, साथ ही उसे अपना मोबाइल नंबर भी दिया और आगे जरूरत पड़ने पर फोन करने की सलाह दी. दरअसल, यूकेजी का छात्र कार्तिकेयन अपने स्कूल के पास ट्रैफिक समस्या का समाधान कराने के लिए थाने पहुंच गया था. वहां, कार्तिकेयन सर्किल इंस्पेक्टर से मिला और उन्हें बताया कि स्कूल के सामने जेसीबी से सड़क की खुदाई हुई है और ट्रैक्टर खड़ा कर दिया गया, जिससे सड़क जाम हो रहा है.