चित्राशी और ध्रुवादित्य की शादी संपन्न बिलासपुर: अभिनेत्री चित्राशी रावत और अभिनेता ध्रुवादित्य भगवानानी की लव स्टोरी को मुकाम मिल गया. दोनों शनिवार चार फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए. करीब 11 साल से चली आ रही प्रेम कहानी शादी के पवित्र रिश्ते में तब्दील हो गई. बिलासपुर के निजी होटल में चित्राशी रावत और ध्रुवादित्य भगवानानी ने सात वचन को निभाने का फैसला लिया. उसके बाद ये प्रेमी जोड़ा सदा के लिए एक दूजे का हो गया.
शादी से पहले रिंग सेरेमेनी और वरमाला की रस्में हुईं: शादी से पहले शनिवार को रिंग सेरेमनी हुई. उसके बाद वरमाला की रस्म निभाई गई. वरमाला के लिए चित्राशी मंडप पर नाचते गाते पहुंचीं. चित्राशी को रिसीव करने ध्रुवादित्य भगवानानी खुद होटल के लॉन तक पहुंचे और उन्हें मंडप तक लेकर आए. दोनों डांस करते हुए और हंसते गाते मंडप तक पहुंचे.
दोनों ने सात फेरे लिए: मंडप पर पहुंचने के बाद कन्यादान की रस्म हुई. फिर दोनों ने सात फेरे लिए. विवाह के पवित्र रिश्ते में बंधकर चित्राशी रावत और ध्रुवादित्य काफी खुश दिखाई दे रहे थे. लाल सुर्ख जोड़े और क्रीम कलर के लहंगे में चित्राशी काफी जंच रही थी. जबकि शेरवानी में ध्रुवादित्य काफी हैंडसम दिख रहे थे. इस दौरान चित्राशी के परिवार वाले और ध्रुवादित्य के परिवार वालों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया.
शादी समारोह में चित्राशी और ध्रुवादित्य का डांस शादी के बाद चित्राशी रावत ने क्या कहा: चित्राशी रावत ने कहा कि " हम शादी के बाद भी प्यार और हंसी खुशी के साथ रहेंगे. मैं छत्तीसगढ़ को लेकर क्या मैसेज दूंगी मैं तो इस स्टेट की बहू हो गई हूं. छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया.''
ध्रुवादित्य भगवानानी ने क्या कहा:ध्रुवादित्य भगवानानी ने कहा कि" हम तो हमेशा से अपने आप को एक दूजे का मानते हैं. ये औपचारिकता थी, जो करनी थी. घरवालों की मांग थी. दोस्तों ने ज्यादा प्रेशर बनाया और उन्होंने कहा तो हम शादी के लिए तैयार हो गए. करीब 11 साल के बाद हम एक दूजे के हो गए."
ये भी पढ़ें: Chitrashi Rawat and Dhruvaditya wedding: चित्राशी रावत ने शादी में जमकर किया डांस, ध्रुवादित्य ने भी जमाया रंग, मेहमानों का दिखा खास टशन
चित्राशी रावत और ध्रुवादित्य भगवानानी के परिजनों ने क्या कहा: शादी के मौके पर चित्राशी रावत और ध्रुवादित्य भगवानानी के परिजनों ने अपनी खुशी जाहिर की. चित्राशी रावत के पिता तीरथ सिंह रावत ने कहा कि दोनों की शादी का हम लोगों को बहुत दिनों से इंतजार था. आज यह शुभ घड़ी आई. आज बहुत अच्छा लग रहा है. हर मां पिता के लिए बच्चों की शादी का अवसर काफी बड़ा होता है. हमारी भगवान से प्रार्थना है कि ये दोनों काफी खुश रहें.
ध्रुवादित्य के पिता अधीर भगवानानीने कहा कि" आज हमें बहुत खुशी हो रही है. यह काफी खुशी का दिन है. परिवार में नए जेनरेशन की यह पहली शादी है. बिलासपुर में शादी हुई. यह काफी अच्छा है. इस शहर से मेरा काफी लगाव रहा है."
बॉलीवुड के कई सितारे शादी में रहे मौजूद: इस शादी में बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद रहे. फिल्म चक दे इंडिया की कई हसीनाएं इस शादी में मौजूद थी. कुल मिलाकर इस बैंड बाजा बारात में बॉलीवुड का जमावड़ा दिखा. अभिनेत्री तान्या अबरोल, अभिनेत्री शुभी मेहता, अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला, अभिनेत्री श्रुति पनवार, अभिनेत्री सीमा आजमी और अभिनेत्री डेलनाज ने इस खास शादी समारोह में अपना टशन दिखाया. काफी धूमधाम से यह शादी संपन्न हुई.