जयपुर. राजस्थान सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रदेशवासियों को एक बड़ी सौगात देने का ऐलान किया. इसके तहत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अंग प्रत्यारोपण गाइडलाइन को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी. इसके बाद मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश के बाहर किसी भी अस्पताल में निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण कराया जा सकेगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से स्वीकृत गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश के बाहर अंग प्रत्यारोपण और कॉक्लियर इम्प्लांट के लिए पुनर्भरण किया जाएगा. अंग प्रत्यारोपण की अनुशंसा सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में गठित ट्रांसप्लांट इवेल्यूएशन कमेटी करेगी. अनुशंसा जारी करने के बाद अंग प्रत्यारोपण के पैकेज का लाभ मरीज को प्रदेश के बाहर मिल सकेगा. हालांकि, अंग प्रत्यारोपण की सिफारिश सरकारी मेडिकल कॉलेज स्तर पर बनी कमेटी करेगी. इसकी मंजूरी के बाद राज्य के बाहर अंग प्रत्यारोपण होगा.