नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान का आज 75वां जन्मदिन है. इस मौके पर उनके बेटे और लोजपा नेता चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र (जिसका उनके पिता ने कई दशकों तक प्रतिनिधित्व किया) से 'आशीर्वाद यात्रा' की शुरुआत करेंगे.
बता दें, बिहार के हाजीपुर से शुरू होने वाली 'आशीर्वाद यात्रा' से पहले दिल्ली में सांसद चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. इस दौरान उनके साथ परिवार के लोग भी थे. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद थे. पटना निकलने से पहले चिराग ने रामविलास पासवान की किताब का अनावरण भी किया. मीडिया से बात करते हुए चिराग काफी भावुक भी दिखे. उनकी आंखों से आंसू आ रहे थे.