पटना:लोजपा सांसद चिराग पासवान (LJP MP Chirag Paswan) आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी की पार्टी का एनडीए से सिर्फ बिहार में गठबंधन है, यूपी में नहीं है. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी एनडीए में हो रहा है, वो अंदरूनी मामला है. उस पर कुछ नहीं कह सकते, लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि जो बात शुरू से कह रहे हैं कि बिहार में मध्यावधि चुनाव होगा, वो अब दिखने लगा है.
लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए में भाजपा और जदयू के बीच जो बयानबाजी हो रही है, उसको देखकर जरूर कहा जा सकता कि सब कुछ ठीक नहीं है. चिराग पासवान ने साफ-साफ कहा कि मुख्यमंत्री को ये एहसास हो गया है और यही कारण है कि वे समाज सुधार यात्रा कर रहे हैं. भले ही कोरोना को लेकर यात्रा रुकी हो लेकिन जब-जब उन्हें ये एहसास होता है, वो इस तरह के यात्रा करते हैं.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस का मुकेश सहनी को ऑफर- अपनी पार्टी का अस्तित्व बचाना है तो महागठबंधन में आयें