नई दिल्ली:चिराग पासवान (Chirag Paswan) को 12 जनपथ वाला सरकारी बंगला (12 Janpath, Bungalow) खाली करना पड़ सकता है. 1990 में रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) जब केंद्रीय मंत्री बने थे. तब यह बंगला उनको आवंटित हुआ था. रामविलास का निधन पिछले साल अक्टूबर महीने में हुआ था. करीब 30 साल से पासवान परिवार इस बंगले में रह रहा है.
यह सरकारी बंगला केंद्र सरकार के शहरी मंत्रालय का है. यह केंद्रीय मंत्री या कम से कम पांच बार के सांसद के लिए बंगला है. चिराग दूसरी बार सांसद बने हैं, उस लिहाज से उनको यह बंगला खाली करना पड़ सकता है. 2009 के लोकसभा चुनाव में राम विलास पासवान हाजीपुर से चुनाव हार गए थे, तब उनको यह बंगला खाली करने के लिए कहा गया था लेकिन उस वक्त राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उनको राज्यसभा में भेज दिया था जिसके चलते उनका यह बंगला बरकरार रहा.
सूत्रों के अनुसार, चिराग को दो बार नोटिस भी आ चुका है कि इस बंगले को खाली कर दीजिये. दूसरी तरफ चिराग गुट के नेताओं का मानना है कि भाजपा से संबंध खराब हो चुके हैं इसलिए यह बंगला खाली करना पड़ सकता है. चिराग मानसिक रूप से इसके लिए तैयार हैं.