मंडी: पिछले साल यानी 22 अक्टूबर 2022 में मंडी के जोगिंदर नगर से जाली दस्तावेज के साथ पकड़ी गई चीनी महिला की सजा 6 मार्च को पूरी हो जाएगी. उसके बाद उस महिला को चीन डिपोर्ट किया जाएगा.एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया महिला की सजा पूरी होने वाली है और आगे की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है.महिला के रिहा होने के बाद चीनी गवर्नमेंट को सौंपा जाएगा.
तिब्बती मॉनेस्ट्री में रह रही थी महिला:पुलिस के मुताबिक सजा काट रही 40 साल की चीनी महिला फर्जी दस्तावेजों के साथ खुद को नेपाली मूल का बताकर सितंबर 2022 से तिब्बती मॉनेस्ट्री में रह रही थी. महिला बौद्ध धर्म की शिक्षा ग्रहण करने यहां आई थी. पुलिस को जब महिला के बारे में नेपाली न होने की जानकारी लगी तो वहां जाकर तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस को उसके कमरे से कुछ Suspicious Document भी मिले, जिममें कुछ दस्तावेज चीन और नेपाल के थे. दोनों दस्तावेजों में महिला की अलग-अलग उम्र लिखी गई थी. महिला के पास 6 लाख 40 हजार भारतीय व 1 लाख 10 हजार की नेपाली करंसी भी बरामद की गई थी.