दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: भारत नेपाल बॉर्डर से चीनी महिला के साथ 4 गिरफ्तार, गया से कालचक्र पूजा देख लौट रही थी नेपाल - चीनी महिला नेपाल लौटते वक्त सीतामढ़ी में गिरफ्तार

सीतामढ़ी के भारत नेपाल बॉर्डर से एक संदिग्ध चीनी महिला को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही बिहार का एक और तीन लोग नेपाल के भी महिला के साथ पकड़ाए हैं. पुलिस ने इसकी सूचना गृह मंत्रालय को दी है. जल्द ही विशेष विभाग की टीम के द्वारा महिला से पूछताछ की जाएगी.

Chinese woman arrested Etv Bharat
Chinese woman arrested Etv Bharat

By

Published : Mar 16, 2023, 5:54 PM IST

सीतामढ़ी:भारत नेपाल के सीमावर्ती इलाके खुले होने के कारण लगातार अन्य देश के नागरिक भारतीय सीमा से नेपाल की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं. लेकिन पुलिस और एसएसबी की तत्परता के कारण लगातार उनकी गिरफ्तारी हो रही है. ताजा मामला भारत नेपाल के सोनबरसा बॉर्डर का है, जहां एक चीनी महिला को जांच के क्रम में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- भारत-नेपाल बॉर्डर से पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार, ATS खंगाल रही मोबाइल कान्टेक्ट

भारत नेपाल बॉर्डर सेचीनी महिला गिरफ्तार: वाहन जांच के क्रम में जब पुलिस वालों ने चीनी महिला से हिंदी में पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि उसे ना ही नेपाली और ना ही हिंदी बोलने आती है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चीनी महिला को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. चीनी महिला के साथ तीन नेपाली और एक भारतीय नागरिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.

गया से कालचक्र पूजा देख लौट रही थी नेपाल: चीन के तिब्बत शहर की रहने वाली 44 वर्षीय महिला येक्की नेपाल के रास्ते बिहार के बोधगया में कालचक्र का पूजा देखने गई थी. महिला के साथ पूर्वी चंपारण के गोविंदपुर निवासी वाहन मालिक सलाउद्दीन और नेपाल के विश्व कुमार लांबा, संजू लांबा और कमला लांबा को भी हिरासत में लिया है. पुलिस ने इसकी सूचना गृह मंत्रालय को दी है. जल्द ही विशेष विभाग की टीम के द्वारा महिला से पूछताछ की जाएगी.

"भारत नेपाल की सीमा सोनबरसा बॉर्डर से वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने एचीनीमहिला के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. महिला गया में कालचक्र पूजा देख लौट रही थी. पुलिस के द्वारा हिंदी में पूछताछ के क्रम में पता चला कि महिला को हिंदी और नेपाली भाषा बोलने नहीं आती है. चीन के तिब्बत की रहने वाली है."- रामकृष्ण, हेड क्वार्टर डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details