गया: बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा इन दिनों प्रवास पर हैं और उनका टीचिंग कार्यक्रम चल रहा है. इसके बीच एक जासूस चीनी महिला के बोधगया में होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. इससे जुड़ी बड़ी खबर है, चीनी महिला को सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया है. (buddhist guru dalai lama) इसके साथ ही एक नेपाली महिला को भी हिरासत में लिया गया है.
पढ़ें- बोधगया में चीनी जासूस? : 'चीनी महिला जासूस' के लिए अलर्ट, दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ाई गई
बोधगया थाने में रखकर हो रही है पूछताछ:सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार चीनी महिला जासूस को सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया है. उसे बोधगया थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. विभिन्न एजेंसियों द्वारा भी पूछताछ किए जाने की सूचना है. गौरतलब हो, कि चीन के निशाने पर बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा रहे हैं. ऐसे में चीनी महिला जासूस को लेकर गुरुवार को अलर्ट जारी किया गया था. गया पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से भी उसकी तलाश कर रही थी. खुफिया इनपुट था, कि वह बोधगया में ही रुकी हुई है. (Chinese spy arrested in Gaya)
इनपुट के आधार पर एक्शन:चीनी महिला जासूस के बोधगया में होने को लेकर इनपुट था. जानकारी दी गई थी कि बौद्ध धर्म गुरु के टीचिंग कार्यक्रम में खतरा उत्पन्न हो सकता है. एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि बोधगया से चीनी और नेपाली महिला को हिरासत में लिया गया है. पासपोर्ट संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इस चीनी महिला को लेकर कहा जा रहा था, कि वह बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा की जासूसी कर रही है. फिलहाल चीनी महिला के साथ-साथ नेपाली महिला से भी एजेंसियां पूछताछ कर रही है वीजा वायलेशन के अलावा अन्य बिंदुओं पर भी पूछताछ हो रही है.
कोलकाता एफआरओ से आए इनपुट के बाद शुरू हुई थी तलाश :इस संबंध में गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि चीनी महिला मिस सांग के संबंध में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी, कि वह अपने निर्धारित अवधि से अधिक समय से भारत में रुकी हुई है और कुछ दिन पूर्व बोधगया में दलाई लामा की शिक्षा ग्रहण करने आई हुई है. पुलिस के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त महिला की तलाशी में कार्रवाई शुरू की गई. लगातार छापेमारी के बाद चीनी महिला को बोधगया के आशीष गेस्ट हाउस से हिरासत में लिया गया. चीनी महिला से हर बिंदु पर पूछताछ की गई तथा इसके पास उपलब्ध दस्तावेजों की जांच की गई है.
19 अक्टूबर 2019 में पहली बार भारत आई थी चीनी महिला :एसएसपी कौर ने बताया कि चीनी महिला 19 अक्टूबर 2019 को बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के टीचिंग प्रोग्राम में आई थी. इसके उपरांत जनवरी 2020 को नेपाल गई. फिर 4 दिन बाद भारत में हिमाचल के धर्मशाला में सेंट्रल तिब्बत एसोसिएशन मैकलोडगंज रह गई. इसके बाद 2022 में 22 दिसंबर को गया पहुंची. वह बोधगया पहुंचने का कारण बताती है, कि वह धर्मगुरु दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम में शामिल होने आई थी. वहीं, इतने लंबे समय तक भारत में रहने का कारण बताते हुए उसका कहना है कि कोरोना के कारण इतने समय से भारत में रह गई थी.
''जासूसी संबंधी अभी तक कोई बात नहीं आई है, लेकिन एजेंसियां पूछताछ कर रही है. बोधगया के एक गेस्ट हाउस से दोनों को हिरासत में लिया गया. वीजा वायलेशन मामले पर चीनी महिला के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. वीजा का समय 4 साल तक रहता है और एक बार में 90 दिन ही रह जा सकता है, लेकिन इसमें उल्लंघन किया गया. नियमानुसार एफआरओ कोलकाता के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया और इसके वीजा को कैंसिल कर दिया गया है. नियमानुसार एफआरओ दिल्ली के पास रिपोर्ट करने हेतु भेजा जा रहा है. ब्लैक लिस्ट के बाद इंडिया में चीनी महिला की एंट्री नहीं हो पाएगी. नेपाली महिला के साथ गेस्ट हाउस में चीनी महिला रह रही थी.''- हरप्रीत कौर, एसएसपी, गया
अब इंडिया नहीं आ पाएगी चीनी महिला :चीनी महिला को लेकर गया पुलिस एफआरओ के माध्यम से कड़ी कार्रवाई करेगी. चीनी महिला को ब्लैक लिस्ट करते हुए उसके आजीवन भारत आने पर रोक लगा दी जाएगी. फिलहाल गया एसएसपी हरप्रीत कौर एफआरओ दिल्ली के माध्यम से आगे की कार्रवाई में जुटी है.
चीनी महिला की तलाश में थी बोधगया पुलिस :बता दें कि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा 22 दिसंबर को बिहार के बोधगया (Dalai Lama in Bihar) पहुंचे थे. तब से वे यहां प्रवास कर रहे हैं. इस बीच, बुधवार को गया पुलिस ने संदिग्ध चीनी महिला का स्केच जारी (Sketch of Chinese spy released in Gaya) किया था. पुलिस ने खुलासा किया था कि शांग जियालोन नाम कि यह महिला चीन की जासूस हो सकती है और इसे बोधगया में दलाई लामा के प्रवचन के दौरान देखा गया था. दलाई लामा इन दिनों बोधगया में हैं. वहीं गया पुलिस ने लोगों से अपील की थी कि अगर इस महिला के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त हो तो बोधगया पुलिस को 9431822208 या वरिय पुलिस अधिकारियों को सूचित करें.
चीनी महिला को खंगाल रही थी सुरक्षा एजेंसियां :गया पुलिस सोशल मीडिया की मदद से इस संदिग्ध चीनी महिला को तलाश रही थी. वहीं सेंट्रल सुरक्षा एजेंसी और खुफिया एजेंसीयां भी इसे लेकर सक्रिय थीं. हालांकि इस संदिग्ध महिला का पता लगाने में काफी दिक्कतें भी पेश आईं. इनपुट के मुताबिक संदिग्ध चीनी महिला 1 साल से अधिक समय से गया बोधगया समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में ठिकाना बनाकर रह रही है. चीनी महिला के रहने को लेकर फाॅरेन सेक्शन में कोई रिकॉर्ड भी नहीं है. इसे लेकर भी सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए थे और जासूसी का शक पुख्ता होने के बाद अब इसे हिरासत में लिया गया है.