दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग हाउस अरेस्ट?, मानवाधिकार कार्यकर्ता के बाद सुब्रमण्यम स्वामी का सामने आया ट्वीट - चीन की लेटेस्ट खबर

शी जिनपिंग की नजरबंदी को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा है. हालांकि चीनी मीडिया ने अफवाहों की पुष्टि नहीं की है. एक मानवाधिकार कार्यकर्ता के ट्वीट के बाद भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट भी सामने आया है.

Chinese President Xi Jinping
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

By

Published : Sep 24, 2022, 2:58 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 3:55 PM IST

नई दिल्ली : चीन से आ रही अपुष्ट खबरों में दक्षिण एशियाई देश के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. हालांकि चीनी मीडिया ने अफवाहों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन चीनी हैंडल के ट्वीट से पता चलता है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने नजरबंद कर दिया है.

शी जिनपिंग की नजरबंदी को लेकर सोशल मीडिया पर भी जोरदार अफवाह चल रही है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को नजरबंद किए जाने की खबरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. कई चीनी सोशल मीडिया हैंडल ने कहा है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठों द्वारा उन्हें पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रमुख के पद से हटाने के बाद शी को नजरबंद कर दिया गया है. चर्चा है कि PLA सैन्य वाहन 22 सितंबर को बीजिंग की ओर जा रहे थे. इस बीच अफवाह यह है किPLA के प्रमुख के पद से हटाए जाने के बाद जिनपिंग को गिरफ्तार किया गया. भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है.

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा ' चीन को लेकर नई अफवाह है जिसकी जांच की जाएगी; क्या शी जिनपिंग बीजिंग में नजरबंद हैं? माना जा रहा है कि जब शी हाल ही में समरकंद में थे, तब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने उनको पार्टी के सेना प्रभारी से हटा दिया था. फिर हाउस अरेस्ट हुआ. तो अफवाह पर ध्यान जाता है.'

मानवाधिकार कार्यकर्ता जेनिफर ज़ेंग ने किया ट्वीट : इससे पहले एक चीनी मानवाधिकार कार्यकर्ता जेनिफर ज़ेंग जो अब अमेरिका में रह रही है उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दावा किया गया कि पीएलए बीजिंग की ओर बढ़ रहा है. PLA सैन्य वाहन 22 सितंबर को बीजिंग की ओर जा रहे हैं. ये बीजिंग के पास हुआनलाई काउंटी से शुरू होकर हेबेई प्रांत के झांगजियाकौ शहर में समाप्त होता है. अफवाह यह है कि CCP के वरिष्ठों ने उन्हें PLA के प्रमुख के पद से हटाने के बाद गिरफ्तार कर लिया.'

रिपोर्टों ने यह भी कहा गया है कि चीन में लगभग 60% उड़ानें शुक्रवार को बिना किसी स्पष्टीकरण के रोक दी गईं. चीनी लेखक गॉर्डन चांग ​​जो अमेरिका में हैं, उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा: 'बीजिंग में जाने वाले सैन्य वाहनों का यह वीडियो देश में 59% उड़ानों के ग्राउंडिंग और वरिष्ठ अधिकारियों की जेलों के तुरंत बाद आता है. बहुत धुंआ है, जिसका मतलब है कि CCP के अंदर कहीं आग है. चीन अस्थिर है.'

ऐसी रिपोर्ट आने के समय, केवल सामान्य से कम यातायात वाली घरेलू उड़ानें, चीनी हवाई क्षेत्र में उड़ान भरती देखी गईं.अफवाहों में ये भी कहा जा रहा है कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के लिए सेवारत जनरल ली कियाओमिंग, शी जिनपिंग का स्थान ले सकते हैं.'

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 16 अक्टूबर की सभा के दौरान अगले पांच वर्षों के लिए पार्टी का नेतृत्व तय किया जाएगा. ऐसी खबरें सामने आने के बाद हमनें ग्लोबल टाइम्स जैसी वेबसाइटों पर भी जांच की. हालांकि हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली. हमने सीएनएन और बीबीसी जैसी अंतरराष्ट्रीय वेबसाइटों की भी जांच की और हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली. अगर शी जिनपिंग को नजरबंद कर दिया गया होता तो यह अंतरराष्ट्रीय समाचार होता. इसलिए अभी के लिए हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि शी जिनपिंग को नजरबंद किए जाने की खबरें समय से पहले आई हैं.

हाल में एससीओ सम्मेलन में शामिल हुए थे जिनपिंग :हाल ही में उज्बेकिस्तान के शहर समरकंद में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में जिनपिंग हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहां उनकी मुलाकात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी हुई थी. चीन के हाल के घटना क्रम की बात करें तो राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अधिकार को चुनौती देने के आरोपी एक वरिष्ठ पूर्व चीनी सुरक्षा अधिकारी को कुछ हफ्ते पहले आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

पढ़ें- कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल : जानिए सोवियत संघ से चीन में कैसे फैला मार्क्सवाद

Last Updated : Sep 24, 2022, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details