नई दिल्ली :दुनियाभर केबच्चों में स्मार्टफोन के इस्तेमाल का चलन बढ़ा है, जिसकी वजह से वह इसके आदी होते जा रहे हैं. बच्चों की जिद पूरी करने के लिए, और खास तौर पर अपनी व्यस्तता के कारण माता-पिता भी आसानी से उन्हें मोबाइल फोन उपलब्ध करा रहे हैं. चीन ने इस पर चिंता जताई है. भारत की बात करें तो यहां अभी इस पर कोई खास कदम नहीं उठाया जा रहा है. बच्चों के स्मार्टफोन इस्तेमाल के लिए कोई नियम ही नहीं है. हां कुछ एप के लिए कंपनियां पूछती जरूर हैं कि आप 18 साल से कम हैं या ज्यादा. इस पर भी आपके जवाब का कोई वेरिफिकेशन नहीं होता है.
चीन के साइबरस्पेस वॉचडॉग ने बच्चों के स्मार्टफोन के उपयोग को दिन में सिर्फ दो घंटे तक ही सीमित करने की सलाह दी है. यदि दिशानिर्देशों को अपेक्षित रूप से अपनाया जाता है, तो चीन स्मार्टफोन के उपयोग में बच्चों के लिए दुनिया के कुछ सबसे सख्त नियम पेश करेगा. यानि वॉचडॉग की सलाह मानी गई तो चीन के बच्चे दिन में सिर्फ दो घंटे ही मोबाइल का इस्तेमाल कर पाएंगे (Chinese plans to limit smartphone use for children).
माइनर मोड शुरू करने की तैयारी :चीन के साइबरस्पेस वॉचडॉग ने बच्चों द्वारा स्मार्टफोन के उपयोग को दिन में दो घंटे तक सीमित करने और प्रतिबंधों को सक्षम करने के लिए सभी तकनीकी कंपनियों को 'माइनर मोड' शुरू करने की आवश्यकता बताई है.
इस संबंध में लोगों की राय भी मांगी गई है.'मोबाइल इंटरनेट के माइनर मोड के निर्माण के लिए दिशानिर्देश' पर लोगों से राय मांगी गई है. 2 सितंबर तक कोई भी इस पर अपनी राय दे सकता है.
प्रस्तावित दिशानिर्देश पांच अलग-अलग आयु वर्ग के लिए : चीन के साइबरस्पेस वॉचडॉग ने प्रतिबंधों का सुझाव देते समय आयुवर्ग का भी ध्यान रखा है. उसने तीन वर्ष से कम के बच्चों के लिए सलाह दी है. इसी तरह 3 से 8, आठ से 12, बारह से सोलह और 16 से 18 वर्ष आयुवर्ग के लिए भी उसने सुझाव दिए हैं. आठ वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए 'माइनर मोड' लागू हो सकता है, जिसके तहत रोज दिन केवल 40 मिनट की ही अनुमति मिलेगी.
तीन साल से कम के लिए सिर्फ ऑडियो कंटेंट, यानि सिर्फ सुन सकेंगे बच्चे :3 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए दिशानिर्देशों में कहा गया है, 'ऑनलाइन इंटरनेट प्रदाताओं को बच्चों के गाने, ज्ञानवर्धक शिक्षा और अन्य अभिभावक-बाल साहचर्य कार्यक्रमों की सिफारिश करनी चाहिए, और उन्हें इसे ऑडियो के माध्यम से चलाने की अनुशंसा की गई है.'
16 से 18 साल वाले भी रात 10 से सुबह छह बजे तक नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे मोबाइल : साइबरस्पेस वॉचडॉग की सलाह पर चीन सरकार ने फैसला किया तो 16-18 आयु वर्ग को भी मोबाइल इस्तेमाल की इजाजत सिर्फ दो घंटे होगी. उन्हें भी माइनर मोड दिया जाएगा. माइनर मोड के तहत 'रात 10 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक नाबालिगों को सेवाएं प्रदान करने से प्रतिबंध रहेगा.'