हैदराबाद :चीनी कंपनियां एप के जरिए लोगों को लोन के जाल में फंसा रही हैं. उनको व्हाट्सएप पर मैसेज भेजे जा रहे हैं. यहां तक की उनके खातों में बिना सहमति के रकम भेजकर बाद में ब्याज सहित चुकाने का दबाव बनाया जा रहा है. पुलिस को ऐसे ही दो चीनी नागरिकों की तलाश है जो करीब तीन महीने पहले पड़ोसी देशों में चले गए हैं. वे मैसेज भेज रहे थे कि उनके लोन एप से कर्ज ले लो. उन्होंने 4.5 लाख लोगों का विवरण एकत्र किया था और उन्हें एसएमएस भेजे थे.
पुलिस ने खुलासा किया है कि लोगों को व्हाट्सएप मैसेज भेजा जा रहा था. इनका जवाब देने वालों को 1 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की नकद राशि ट्रांसफर की जा रही है. यहां तक कि बिना सहमति के 50 हजार से 1.50 लाख रुपये जमा कर रहे थे. पुलिस अधिकारियों का अनुमान है कि उन्होंने इस उद्देश्य के लिए एक कॉर्पोरेट बैंक में खाते खोले हैं और उनकी योजना दो महीने में कम से कम 75,000 लोगों को उधार देने की है. तकनीकी सबूत सामने आने के बाद अधिकारी और सबूत जुटाने की कोशिश कर रहे हैं कि चीनी 3 महीने पहले पड़ोसी देशों में चले गए. उनके खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया.