हैदराबाद : चाइनीज लोन एप कंपनियां (Chinese loan app companies) भोले-भाले लोगों को कर्ज के जाल में फंसाने के लिए नए-नए तरीके आजमा रही हैं. पुलिस ने कुछ कंपनियों की पहचान की है जो हैदराबाद में कॉल सेंटर स्थापित करना चाहती हैं. साइबर क्राइम पुलिस (cyber crime police) द्वारा की गई एक जांच के दौरान ये सामने आया है.
वर्तमान में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुंबई और राजस्थान देश में साइबर अपराधों के लिए हॉटस्पॉट हैं. यहां के ग्रामीण युवा भी ऑनलाइन घोटालों से पैसा कमा रहे हैं. पुलिस की निगरानी से बचने के लिए ये अपने ठिकाने बदल रहे हैं.
हैदराबाद, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम में बना रहे ठिकाना
राचकोंडा पुलिस (Rachakonda Police) के नेतृत्व में हाल ही में साइबर क्राइम की जांच में पता चला कि चेन्नई और कोयंबटूर में इसी तरह के धोखाधड़ी करने वाले गिरोह हैं. उन क्षेत्रों में अपनी योजनाओं की सफलता के बाद उन्होंने हैदराबाद, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम में अपने कार्यों का विस्तार किया है. राचकोंडा की साइबर क्राइम पुलिस ने हाल ही में तीन नेपालियों को गिरफ्तार किया था. जांच करने पर पता चला कि उन्होंने शहर में टेली कॉलिंग सेंटर स्थापित करने का प्रयास किया. पुलिस आरोपी के फोन में मिले संपर्कों के आधार पर मामले की जांच कर रही है.