जयपुर.ईडी की ओर से देश भर में वीवो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन टीम ने वीवो कंपनी के राजस्थान फाइनेंस हेड को पकड़कर ईडी के हवाले किया है. बीती देर रात वीवो कंपनी का राजस्थान हेड क्वान ली एयर एशिया की फ्लाइट से बैंकॉक जा रहा था. बैंकॉक जाने से पहले ही एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन टीम ने पकड़ (Vivo Rajasthan finance head caught at Jaipur Airport) लिया. क्वान ली के खिलाफ ईडी ने लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी कर रखा था.
जानकारी के मुताबिक वीवो कंपनी का राजस्थान फाइनेंस हेड क्वान ली बीती रात जयपुर एयरपोर्ट से बैंकॉक जा रहा था. बैंकॉक जाते समय एयरपोर्ट इमीग्रेशन ने पकड़ लिया. चीनी मूल निवासी क्वान ली वीवो कंपनी में कार्यरत है. जयपुर से एयर एशिया की फ्लाइट से बैंकॉक जाने के लिए वह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. क्वान ली के खिलाफ ईडी ने लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया हुआ था. नोटिस के आधार पर इमीग्रेशन टीम ने फ्लाइट में बोर्ड करने से पहले आरोपी को पकड़कर ईडी को सौंप दिया.
पढ़ें:चीनी कंपनी Vivo पर ईडी का शिकंजा, देश छोड़कर भाग गए डायरेक्टर!