नई दिल्ली: चीन के मानक मानचित्र 2023 को जारी करने पर उठे विवाद के बाद विपक्षी दल केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हो गये हैं. विपक्षी दल लगातार इस मसले पर सरकार पर अपना रूख स्पष्ट करने का दबाव बना रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. पोस्ट में उन्होंने सरकार से तीखे सवाल किये हैं.
कांग्रेस सांसद ने अपने पोस्ट में इससे संबंधित खबर की लिंक शेयर करते हुए कहा कि इसलिए हमने चीन पर नवीनतम आक्रोश जताते हुए अरुणाचल प्रदेश को अपना क्षेत्र बताने वाला एक और नक्शा जारी करने का विरोध किया है. उन्होंने लिखा कि हां, डॉ जयशंकर सही हैं, यह उनकी (चीन की) 'पुरानी आदत' है. हमारे विरोध को नजरअंदाज करना भी उनकी आदत है.
उन्होंने एक्स पर लिखा कि तो क्या हम इसे वहीं छोड़ देंगे? क्या हम अपनी नाराजगी दिखाने के लिए और कुछ नहीं कर सकते? हम तिब्बत से आने वाले चीनी पासपोर्ट धारकों को स्टेपल वीजा जारी करना क्यों शुरू नहीं करते? उन्होंने लिखा कि हम एक चीन नीति के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करना बंद क्यों ना कर दें?