दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन की बढ़ती घुसपैठ और प्रधानमंत्री की चुप्पी देश के लिए बहुत हानिकारक: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय क्षेत्र में बढ़ती चीनी घुसपैठ पर प्रधानमंत्री की चुप्पी देश के लिए बहुत हानिकारक है. इससे पहले भी राहुल इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते रहे हैं.

rahul gandhi
राहुल गांधी

By

Published : Jul 11, 2022, 7:21 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय क्षेत्र में बढ़ती चीनी घुसपैठ और उस संबंध में प्रधानमंत्री की चुप्पी देश के लिए बहुत हानिकारक है. राहुल ने ट्वीट कर ‘प्रधानमंत्री के पांच सच’ को साझा किया और आरोप लगाया कि वह 'चीन से डरते हैं.'

उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री के कुछ सचः 1. चीन से डरते हैं, 2. जनता से सच छिपाते हैं, 3. सिर्फ़ अपनी छवि बचाते हैं, 4. सेना का मनोबल गिराते हैं, 5. देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं.' राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, 'चीन की बढ़ती घुसपैठ और प्रधानमंत्री की चुप्पी, देश के लिए बहुत हानिकारक है.'

यह भी पढ़ें-Pragya Thakur On Rahul Gandhi: प्रज्ञा सिंह का विवादित बयान बोली- 'राहुल गांधी को चार बेल्ट पड़ें और करंट लगाया जाए तो, इटली तक के राज उगल देंगे'

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ और इस मुद्दे से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते रहे हैं. कांग्रेस अक्सर आरोप लगाती रही है कि चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है और इसे वापस हासिल करने के लिए सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details