श्रीनगर : कोरोना की दूसरी लहर के साथ ऑक्सीजन की मांग बढ़ने पर देश भर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने व पहले से बंद प्लांटों को ठीक कराने का काम किया जा रहा है. इसीक्रम में रंगरेथ स्थित एनडी गैस के बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चार दिन की मशक्कत के बाद ठीक कर दिया गया है. इससे कोरोना मरीजों के इलाज में सुविधा होगी.
हालांकि प्लांट पांच साल से बंद था. वहीं प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 700 ऑक्सीजन के सिलेंडर भरने की है. वर्तमान हालात में घाटी में ऑक्सीजन का उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए इस संयंत्र को चलाना बेहद अहम था. इस सिलसिले में सामान्य प्रशासन के अनुरोध पर चिनार कोर ने मुंबई से आवश्यक स्पेयर पार्ट्स मंगाए थे. इसे भारतीय वायु सेना के विमान से महज दो दिनों के अंदर पुर्जों को प्लांट पहुंचा दिया गया.