नई दिल्ली : एक तरफ जहां भारत और चीन पूर्वी लद्दाख (China East Ladakh) में विवादित सीमा मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चीनी सैनिकों ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता (Tibetan spiritual leader) दलाई लामा (Dalai Lama) के जन्मदिन के जश्न के दौरान डेमचोक में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास विरोध के बैनर दिखाए.
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, यह हर साल नियमित तौर पर होता है. जब हम दलाई लामा का जन्मदिन मनाते हैं तो चीनी विरोध प्रदर्शन करते हैं.
चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिक और नागरिक लद्दाख के डेमचोक क्षेत्र में सिंधु नदी के दूसरी ओर आए.
अधिकारी ने कहा, जब भारतीय पक्ष के ग्रामीण जन्मदिन मना रहे थे, तब उन्होंने विरोध में अपने झंडे लहराए. वे पांच वाहनों में आए और बैनर और झंडे लहराकर चले गए.