दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लद्दाख में दलाई लामा के जन्मदिन उत्सव को बाधित करने लौटा चीन - दलाई लामा के जन्मदिन उत्सव को बाधित करने लौटा चीन

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, यह हर साल नियमित तौर पर होता है. जब हम दलाई लामा का जन्मदिन (Dalai Lama Birthday) मनाते हैं तो चीनी विरोध प्रदर्शन (Chinese protests) करते हैं.

दलाई लामा
दलाई लामा

By

Published : Jul 13, 2021, 9:35 AM IST

नई दिल्ली : एक तरफ जहां भारत और चीन पूर्वी लद्दाख (China East Ladakh) में विवादित सीमा मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चीनी सैनिकों ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता (Tibetan spiritual leader) दलाई लामा (Dalai Lama) के जन्मदिन के जश्न के दौरान डेमचोक में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास विरोध के बैनर दिखाए.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, यह हर साल नियमित तौर पर होता है. जब हम दलाई लामा का जन्मदिन मनाते हैं तो चीनी विरोध प्रदर्शन करते हैं.

चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिक और नागरिक लद्दाख के डेमचोक क्षेत्र में सिंधु नदी के दूसरी ओर आए.

अधिकारी ने कहा, जब भारतीय पक्ष के ग्रामीण जन्मदिन मना रहे थे, तब उन्होंने विरोध में अपने झंडे लहराए. वे पांच वाहनों में आए और बैनर और झंडे लहराकर चले गए.

पढ़ें-पीएम मोदी ने दी दलाई लामा को बधाई तो भन्नाया चीन, डेमचोक में फिर भेजे सैनिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलाई लामा को उनके 86वें जन्मदिन पर बधाई दी.

यह पहली बार था, पीएम मोदी ने आधिकारिक तौर पर कहा कि उन्होंने दलाई लामा के साथ बात की.

एक ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा था, परम पावन दलाई लामा को उनके 86वें जन्मदिन पर बधाई देने के लिए फोन पर बात की. हम उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details