दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल ने पैंगोंग झील पर चीन के पुल बनाने संबंधी खबरों को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा

चीन, लद्दाख में पैंगोंग लेक के पास ब्रिज का निर्माण (China Pangong Lake Bridge) करा रहा है. इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर...

Pangong Lake
पैंगोंग झील

By

Published : Jan 4, 2022, 3:14 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट पैंगोंग सो (झील) पर चीन द्वारा पुल का निर्माण किए जाने संबधी खबरों को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उनकी 'खामोशी' की गूंज बहुत तेज है.

राहुल गांधी का ट्वीट

उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, प्रधानमंत्री की खामोशी की गूंज बहुत तेज है. हमारी जमीन, हमारे लोग और हमारी सीमाएं इससे कहीं बेहतर की हकदार हैं.

कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसमें दावा किया गया है कि चीन एलएसी के बहुत निकट एक पुल का निर्माण कर रहा है जो झील के उत्तरी किनारे को दक्षिणी किनारे से जोड़ेगा.

पढ़ें :-China Pangong Lake Bridge : 'ड्रैगन' ने शुरू किया पुल का निर्माण, सैनिकों को मिलेगी बड़ी मदद

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी पुल के निर्माण से संबंधित एक खबर को लेकर सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, चीन चाहे उकसाए, पैंगोंग सो पर पुल बनाए, डेपसांग में वाई जंक्शन तक क़ब्ज़ा करे, गोगरा हॉट स्प्रिंग्स पर क़ब्ज़ा करे, अरुणाचल प्रदेश में सैन्य गांव बसाए, डोक़लाम इलाक़े में नए निर्माण करे... पर मोदी जी चुप हैं ! यही है चीन को लाल आंख दिखाने की नीति?

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details