बीजिंग: चीन के ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार चेंग लेई पर जासूसी के आरोप में सुनवाई गुरुवार को बीजिंग में शुरू हुई, जिसमें राजनयिकों को शामिल होने की अनुमति नहीं मिली है. ऑस्ट्रेलियाई राजदूत ग्राहम फ्लेचर ने अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उन्हें बताया गया था कि मुकदमे राज्य की गोपनीयता से जुड़ा है. इसीलिए किसी को भी इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. यह बेहद ही चिंताजनक, असंतोषजनक और बहुत खेदजनक है.
फ्लेचर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांसुलर समझौते के अनुसार चेंग के अधिकारों और हितों की वकाल करता रहेगा. राज्य के स्वामित्व वाले चाइना ग्लोबल टेलीविज़न नेटवर्क के पूर्व एंकर चेंग को विदेश में राज्य की गोपनीयता को लीक करने के संदेह में पिछले 19 माह से हिरासत में रखा गया है. चीन ने इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया है कि चेंग पर कौन से अपराध करने का आरोप है. सुश्री चेंग के खिलाफ आरोपों या आरोपों के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है.
यही कारण है कि हम इतने चिंतित हैं. चीन के राज्य सुरक्षा क़ानून बेहद अस्पष्ट हैं और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी पर अक्सर राजनीतिक दुश्मनों या अपने आलोचकों को चुप कराने के लिए उनका इस्तेमाल करने का आरोप लगता रहा है. व्यापार को लेकर चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंबे समय तक तनाव, चीनी विदेश नीति की चाल, ऑस्ट्रेलिया की राजनीति में चीनी दखल के आरोप और चीन में शुरू हुई COVID-19 महामारी की उत्पत्ति की गहन जांच के लिए और ऑस्ट्रेलिया के आह्वान के कारण उस पर मुकदमा दर्ज किया गया.