नई दिल्ली : लद्दाख में एक पार्षद ने दावा किया है कि चीन भारतीय सीमा के पास तेजी से संरचनाओं का विकास कर रहा है. चुशुल में पार्षद कोंचोक स्टेनजिन (Chushul Councillor Konchok Stanzin) ने एक ट्वीट में लिखा, पैंगोंग झील पर पुल को पूरा करने के बाद, चीन ने हॉट स्प्रिंग्स के पास 3 मोबाइल टावर (Chinese mobile towers near hot springs) लगाए हैं. उन्होंने कहा, मैं सरकार से अपील करना चाहता हूं कि हमें चीन के जवाब देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत को भी अधिक बुनियादी ढांचे का निर्माण करना चाहिए क्योंकि चीन ने पहले नागरिकों को बसाने की कोशिश की और फिर इसे सैनिकों को सौंप दिया.
लद्दाख के चुशुल में पार्षद कोंचोक स्टेनजिन ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, 'पैंगोंग झील पर पुल को पूरा करने के बाद, चीन ने भारतीय क्षेत्र के बहुत करीब चीन के गर्म पानी के झरने के पास 3 मोबाइल टावर लगाए हैं.' उन्होंने कहा, 'क्या यह चिंता का विषय नहीं है? हमारे पास मानव बस्ती गांवों में 4जी सुविधाएं भी नहीं हैं. मेरे निर्वाचन क्षेत्र के 11 गांवों में 4जी सुविधाएं नहीं हैं.' उन्होंने कहा कि हमें चीन की गतिविधियों को गंभीरता से लेना चाहिए. भारत के अधिकतम सीमावर्ती गांवों में 4 जी इंटरनेट नहीं है , हम संचार में पीछे हैं.'