नई दिल्ली : भारत और चीन के पास एलएसी के पास तनाव बरकरार है. इस बीच लद्दाख इलाके से कई ऐसी खबरें आती रहीं हैं जिसमें चीनी सेना समझौते का उल्लंघन करती दिखती रहीं हैं. ऐसा ही एक वाकया 21 अगस्त का बताया जा रहा है, जिसमें चीनी सेना ने भारतीय चरवाहों को रोक दिया था.china military stop indian shepherds
सूत्रों के अनुसार यह मामला डेमचोक इलाके का है. यहां पर काफी बड़े क्षेत्र में चारागाह फैला हुआ है. हालांकि, भारत और चीन के बीच 26 अगस्त को सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में भारत ने यह मुद्दा उठाया था.