नई दिल्ली : जी-20 के सफल आयोजन से पूरी दुनिया भारत की कायल हो गई. चीन देखता रह गया और भारत ने उपलब्धियों की झड़ी लगा दी. ऐसे में चीन के सामने असमंजस की स्थिति बन गई. पहले तो उसके मुख्य अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भारत के आयोजन को लेकर ठंडी प्रतिक्रिया दी, फिर बताया कि वे भी उनसे सहमत हैं और अब अचानक ही यू टर्न लेकर भारत की तारीफ करने लगा है. इसके पीछे चीन की क्या मंशा है और इसके जरिए क्या संदेश देना चाहता है, इसे समझने की जरूरत है.
सोमवार को चीन ने कहा कि जी-20 दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन से पूरी दुनिया को पॉजिटिव संदेश गया है. चीन के अनुसार जी20 ने यह दिखा दिया है कि वह वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए किसी पर निर्भर नहीं है और वह नई उपलब्धि हासिल कर सकता है, जिसमें चीन की बड़ी भूमिका है.
चीन के विदेश मंत्रालय ने बताया कि नई दिल्ली डिक्लेरेशन में चीन की अहम भूमिका है, जिसमें हमने डेवलपिंग देशों को विशेष महत्व दिया है. अफ्रीकी संघ को शामिल किया जाना उसकी का नतीजा है.