हैदराबाद : चीन के कुछ इलाकों में फिर से कोरोना के एक वेरिएंट ने दस्तक दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वहां के चांगचुन और उसके आसपास के इलाके में लॉकडाउन लगा दिया गया है. यहां की आबादी 90 लाख बताई जा रही है. यह शहर चीन के पूर्वी इलाके में है.
खबरों के मुताबिक सभी शहर वासियों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है. उन्हें मास टेस्टिंग से गुजरने का आदेश दिया गया है. अगर बहुत अधिक जरूरी न हो, तो वे बाहर नहीं निकल सकते हैं. शहर की परिवहन व्यवस्था बंद कर दी गई है.
ऐसी खबरें हैं कि चीन में शुक्रवार को कोरोना के करीब 400 मामले सामने आए थे. इनमें से 98 फीसदी मामले चांगचुन शहर के चारों ओर के इलाके से आए हैं. वैसे यह भी कहा गया है कि शहर का मुख्य हिस्सा कोरोना से बचा हुआ है. लेकिन एहतियातन लॉकडाउन जैसे कदम उठाए गए हैं.