दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन में बोइंग 737 विमान क्रैश, 133 लोग थे सवार, पीएम मोदी ने जताया शोक - चीन का बोइंग 737 एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त

चीन में बोइंग 737 विमान हादसे का शिकार हो गया है. विमान में करीब 133 लोग सवार थे. हादसा तब हुआ, जब विमान गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र के ऊपर से गुजर रहा था. हादसे के बाद पहाड़ी इलाके में आग लग गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शोक जताया (PM Modi expresses grief on china plane crash) है.

चीन
चीन

By

Published : Mar 21, 2022, 2:00 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 7:20 PM IST

बीजिंग : चीन में एक बड़ा हादसा हुआ है. चीन का बोइंग 737 एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त (Boeing 737 aircraft crashed) हो गया है. इस हादसे की पुष्टि चीन के नागरिक उड्डयन ने की है. बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट में लगभग 133 यात्री और नौ क्रू मैंबर सवार थे. दुर्घटनाग्रस्त विमान चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का है.

जानकारी के मुताबिक, कुनमिंग से गुआंझाउ जा रहे चीन के बोइंग 737 में लगभग 133 यात्री सवार थे. हादसा तब हुआ, जब विमान गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र के ऊपर से गुजर रहा था. हादसे के बाद पहाड़ी इलाके में आग लग गई. अभी तक विमान की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. खबर के मुताबिक, बचाव दल को भेज दिया गया है और मृतकों और घायलों की संख्या के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है.

चीन में हादसे का शिकार हुआ बोइंग 737 विमान, 133 लोग थे सवार

इधर, चीन के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शोक जताया हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि कारण की जांच का आदेश दिया है.

गौरतलब है कि दो इंजन वाला 'बोइंग 737' छोटी एवं मध्यम दूरी की उड़ानों के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय विमानों में से एक है. हादसा किस वजह से हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं है. 'चाइना ईस्टर्न' की ओर से कई तरह के सामान्य विमान संचालित किए जाते हैं, जिसमें 737-800 और 737 मैक्स शामिल है. दो घातक हादसों के बाद 737 मैक्स विमानों का संचालन रोक दिया गया था. चीनी विमान नियामक के मंजूरी देने के बाद पिछले साल से इन विमानों का पुन: परिचालन शुरू हुआ.

'चाइना ईस्टर्न', चीन की तीन प्रमुख विमान वाहक कम्पनियों में से एक है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शोक जताया (PM Modi expresses grief on china plane crash) है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि चीन के गुआंग्शी में 132 यात्रियों वाले विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानने के बाद उन्हें गहरा सदमा लगा है. उन्होंने लिखा, 'हमारी संदेवदनाएं दुर्घटना के शिकार पीड़ितों और उनके परिवार के साथ है.'

(पीटीआई-इनपुट)

Last Updated : Mar 21, 2022, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details