नई दिल्ली : तिब्बत पर रणनीतियों के लिए महत्व से परिपूर्ण एक दिलचस्प विकास में, भारत और पश्चिम दोनों के लिए - चीन ने तिब्बती बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को नियुक्त करने के अधिकारों का दावा करने के लिए इतिहास का सहारा लिया है.
चीन ने शुक्रवार को कहा कि उसकी मंजूरी पर ही मौजूदा दलाई लामा के किसी उत्तराधिकारी को मान्यता दी जाएगी. साथ ही, उसने दलाई लामा या उनके अनुयायियों द्वारा नामित किसी व्यक्ति को मान्यता देने से इनकार किया.
चीनी सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक श्वेत पत्र 'तिब्बत सिंस 1951 : लिबरेशन, डेवलपमेंट एंड प्रॉस्पेरिटी' में दावा किया गया कि किंग राजवंश (1677-1911) के बाद से केंद्र सरकार द्वारा दलाई लामा और अन्य आध्यात्मिक बौद्ध नेताओं को मान्यता दी जाती है. तब से, यह एक स्थापित परंपरा बन गई कि केंद्र सरकार दलाई लामा और पंचेन एर्डेनी की उपाधियां प्रदान करे. किंग सरकार ने केंद्रीय अधिकारियों की ओर से स्थानीय सैन्य और राजनीतिक मामलों की देखरेख और संयुक्त रूप से प्रबंधन करने के लिए तिब्बत में रहने वाले ग्रैंड मिनिस्टर्स को तैनात करना शुरू किया. कुल मिलाकर इसने 100 से अधिक ऐसे मंत्रियों को नियुक्त किया.
इस पत्र में कहा गया है कि किंग सरकार ने 'तिब्बत के बेहतर शासन' के लिए '29-अनुच्छेद अध्यादेश' की घोषणा की, जिसमें यह निर्धारित किया गया था कि दलाई लामा और बौद्ध धर्मगुरु के के अवतार के संबंध में प्रक्रिया का पालन करना होता है और चुनिंदा उम्मीदवार को मान्यता चीन की केंद्रीय सरकार के अधीन है.
चीन द्वारा दलाई लामा के उत्तराधिकारी को चुने जाने और उसे चीनी सरकार द्वारा अनुमोदित किए जाने की बात को वर्तमान दलाई लामा ने अस्वीकार किया है.
इस स्थिति पर अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा था, हम मानते हैं कि दलाई लामा की उत्तराधिकार प्रक्रिया में चीनी सरकार की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए. प्राइस ने कहा कि उत्तराधिकारी तय करने का चीन का प्रयास धार्मिक स्वतंत्रता का अपमानजनक दुरुपयोग है.
भारत का रुख अमेरिका के रुख से जुड़ा है.