नई दिल्ली : चीन ने अफगानिस्तान की धरती में छिपे खजाने की खोज शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इसके लिए चीन की तकरीबन 25 कंपनियां अफगानिस्तान पहुंच गई हैं और दुर्लभ खजाने की खोज में लग गई है. ये कंपनियां मुख्य तौर पर दुर्लभ धातु लिथियम की खोज करेंगी.
चीनी मुखपत्र 'ग्लोबल टाइम्स' की एक हालिया रिपोर्ट में चीन अरब आर्थिक और व्यापार संवर्धन समिति के एक अधिकारी गाओ सुसु के हवाले से कहा गया है कि पांच चीनी कंपनियों ने पहले ही अफगानिस्तान में प्रतिनिधियों और अधिकारियों को तैनात कर दिया है, जबकि 20 से अधिक अन्य चीन की सरकारी और निजी कंपनियों ने लिथियम के खनन में रुचि दिखाई है.
रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने पांच कंपनियों के अधिकारियों के लिए अफगानिस्तान में दुर्लभ धातु के खनन के लिए विशेष वीजा जारी किया है. अफगानिस्तान को 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के विशाल लिथियम भंडार के लिए जाना जाता है, जो काफी हद तक गजनी प्रांत में केंद्रित है. दुनिया में सबसे ज्यादा लिथियम दक्षिण अमेरिका के चिली, बोलीविया और अर्जेंटीना में पाया जाता है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में लिथियम पाया जाता है. लेकिन चीन दुनिया की अधिकांश लिथियम-प्रसंस्करण सुविधाओं को नियंत्रित करता है.