दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरुणाचल सीमा के पास बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है चीन : लेफ्टिनेंट जनरल कलिता - Lt Gen RP Kalita

चीन तिब्बत क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास बुनियादी ढांचे के विकास पर तेजी से काम कर रहा है. भारती सेना की पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल कलिता ने यह बात कही है.

Lt Gen RP Kalita
लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता

By

Published : May 16, 2022, 7:45 PM IST

गुवाहाटी :भारतीय थलसेना की पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने सोमवार को कहा कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) अरुणाचल प्रदेश के पास लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बुनियादी ढांचे संबंधी क्षमता बढ़ा रही है. पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल कलिता ने साथ ही कहा कि भारतीय पक्ष भी सीमा के पास हर प्रकार की संभावित स्थिति से निपटने की तैयारी के तहत अपने बुनियादी ढांचे को लगातार उन्नत कर रहा है.

उन्होंने गुवाहाटी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'तिब्बत क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के उस पार बुनियादी ढांचे के विकास संबंधी काफी काम हो रहा है. दूसरा पक्ष अपने सड़क, रेल और हवाई संपर्क साधनों का लगातार उन्नयन कर रहा है, ताकि वे किसी भी स्थिति में प्रतिक्रिया देने या अपने बलों को लाने-ले जाने के लिए बेहतर स्थिति में हों.'

कलिता ने कहा कि चीनी प्राधिकारियों ने एलएसी के पास सीमावर्ती गांव विकसित किए हैं, ताकि उनका इस्तेमाल इन दोनों लक्ष्यों को पूरा करने के लिए किया जा सके. उन्होंने कहा, हम हालात पर लगातार नजर रख रहे हैं. हम भी हमारे बुनियादी ढांचे और क्षमताओं के साथ-साथ हालात से निपटने के लिए तंत्र का उन्नयन कर रहे हैं. इनसे हम मजबूत स्थिति में आ गए हैं.

भारतीय सेना पूरी तरह तैयार
भारतीय थलसेना के कमांडर ने स्वीकार किया कि सीमावर्ती स्थलों पर क्षमताओं और बुनियादी ढांचे को विकसित करने में दुर्गम स्थल और खराब मौसम सबसे बड़ी चुनौती हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय थलसेना 'उच्च स्तर की अभियानगत तैयारियों' के साथ पूरी तरह तैयार है.

यह भी पढ़ें- China Economy: प्रबिबंधों में छूट के साथ पुनर्जीवित हो रही चीन की अर्थव्यवस्था

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details