दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Third wave : कैसे निकलें बाहर, इस शहर में पांच दिनों में 242 बच्चे कोरोना संक्रमित - children tested Covid positive

काेराेना की तीसरी लहर के बच्चाें पर प्रभाव काे लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञाें की अलग-अलग राय है. लेकिन पिछले कुछ दिनाें की बात करें ताे बेंगलुरु के बच्चाें में काेराेना संक्रमण के मामलाें ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. बेंगलुरु में पिछले 5 दिनों में 242 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

etv bharat
बेंगलुरु

By

Published : Aug 11, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 8:17 PM IST

बेंगलुरु :कोविड संक्रमण की दर बच्चों में बढ़ती जा रही है. चिंता का विषय यह है कि महामारी की तीसरी लहर में बच्चाें के ज्यादा प्रभावित हाेने की पूर्व में जताई गई आशंका कहीं सही ताे साबित नहीं हाे रही है.

हालांकि इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. आपकाे बता दें कि बेंगलुरु में 6 अगस्त से 10 अगस्त के बीच 242 बच्चे कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं.

इनमें 123 बच्चियां और 119 लड़के शामिल हैं. इसमें नवजात से लेकर 9 वर्ष के आयु वर्ग तक के 106 बच्चे शामिल हैं, वहीं 10 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के 136 बच्चे हैं. बेंगलुरु नागरिक निकाय बीबीएमपी ने इस डेटा का खुलासा किया है. स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि यह संख्या और भी बढ़ सकती है.

इस मामले पर बोलते हुए विशेष स्वास्थ्य आयुक्त, डी रणदीप ने कहा कि शहर में पिछले कुछ दिनों से कुल मिलाकर 350 से 450 कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. करीब पांच हजार एक्टिव केस हैं. कुल मामलों में 5% बच्चे के मामले शामिल हैं.

उन्हाेंने स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने की दर अधिक है, तो यह ध्यान देने याेग्य है और कार्रवाई करने की आवश्यकता है.

हालांकि जानकारी के मुताबिक अस्पतालों में भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या की तुलना में ऑक्सीजन बेड पर बच्चों की संख्या बहुत कम है.

आईसीयू और आईसीयू वेंटिलेटर में बच्चाें काे भर्ती नहीं किया गया है.

विशेष स्वास्थ्य आयुक्त के मुताबकि. बच्चों के लिए सामान्य वैक्सीन चार महीने से कोरोना के कारण बंद कर दी गई है. पिछले चार महीने से बंद पड़ी वैक्सीन अब शुरू हो गई है. यह बच्चों के बीच कोविड को रोकने में भी मदद करेगा.

कुल मामले

तारीख लड़का लड़की कुल
अगस्त 06 34 33 67
अगस्त 07 30 20 50
अगस्त 08 20 18 38
अगस्त 09 19 23 42
अगस्त 10 20 25 45
कुल 119 123 242

ये भी पढ़ें :जयपुर में 13 हजार बच्चे कोरोना संक्रमित

ये भी पढ़ें :कोरोना की तीसरी लहर की आहट, पैरेंट्स करें ऐसा तो लाडलों को छू भी नहीं पाएगा वायरस

Last Updated : Aug 11, 2021, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details