नई दिल्ली:अफगानी मूल के लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी में अफगानिस्तान में बिगड़े हालात पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में अफगानी मूल के लोगों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हुए. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने सभी देशों से अफगानिस्तान की मदद करने की अपील भी की.
वहीं, अफगानिस्तान के हालातों पर दिल्ली में प्रोटेस्ट कर रहे अफगान नागरिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. उनका कहना है कि उनके देश के हालातों के लिए सिर्फ पाकिस्तान जिम्मेदार है. पाकिस्तान की मदद से तालिबान ने अफगानिस्तान का कब्जा किया है.
अफगान मूल के बच्चों का पाक के खिलाफ प्रदर्शन पढ़ें:कैसे हुआ बिन लादेन का अंत? जानें प्लानिंग से लेकर सिर में गोली मारने तक की योजना
वहीं, इस प्रदर्शन में अफगानी बच्चे भी शामिल हुए जिन्होंने अपने देश अफगानिस्तान को तालिबान से मुक्त कराने की मांग विश्व के सभी देशों के साथ इंडिया से भी की. बच्चों का कहना था कि हमारा देश अफगानिस्तान आजाद होना चाहिए, जिस पर तालिबानियों ने कब्जा कर रखा है, साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका को हमारी मदद करनी चाहिए. बता दें कि अफगानिस्तान में हुए तालिबान के कब्जे के बाद इंडिया में रह रहे अफगानी मूल के लोग लगातार तालिबान के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें:9/11 हमले के बीस साल गुजर जाने के बाद भी बीमार पड़ रहे, मर रहे हैं बचावकर्मी
पाकिस्तान के खिलाफ इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल 8 साल के अफगानी बच्चे मोहम्मद इल्यास का कहना है कि मैं अपने देश के लिए लड़ रहा हूं क्योंकि हमने मुश्किल वक्त में अन्य देशों की मदद की है, लेकिन वो हमारे मुश्किल वक्त में हमारी मदद नहीं कर रहे हैं. वहीं, उसने अमेरिका से शिकायत करते हुए कहा कि वो हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहा है. वो हमारी मदद क्यों नहीं कर रहा वो तालिबानियों की मदद कर रहा है. वहीं मोहम्मद शेर नाम के अफगान बच्चे का कहना है कि तालिबान हमारे देश से चला जाए.